HomeAgricultureइस फसल की खेती बना सकती है आपको करोड़पति, केवल 1 किलो...

इस फसल की खेती बना सकती है आपको करोड़पति, केवल 1 किलो की कीमत है 60 लाख रूपए

हमारे देश में कई ऐसी जड़ी बूटियां पायी जाती हैं जिनकी कीमत सोने से भी कई गुना ज्यादा होती है. ऐसी जड़ी बूटियों की खेती यदि की जाये तो इनकी अल्प मात्रा से भी बहुत अधिक फायेदा हो सकता है. ऐसी ही एक औषधि है कीड़ा जड़ी या यारशागुंबा वैसे तो यह एक जंगली मशरूम है, लेकिन इसमें औषधीय गुणों के साथ-साथ कई शक्तिवर्धक गुण भी पाए जाते है. ये कैंसर, गुर्दा रोग और सांस जैसी बीमारियों का इलाज करने के काम आता है.

1 किलो की कीमत है 60 लाख रूपए

भारत में कुछ ऐसी फसलें होती हैं जिनकी डिमांड दुनियाभर में इतनी ज्यादा है कि अगर किसान इसकी खेती करना शुरू कर दें तो देखते ही देखते करोड़पति बन सकते हैं. ऐसी ही एक सब्जी है कीड़ा जड़ी या यारशागुंबा मशरूम. वैसे तो ये एक प्रकार का मशरूम है, लेकिन इसका इस्तेमाल सब्जी बनाने के लिए नहीं बल्की जड़ बूटी की तरह होता है. इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि सोने के भाव भी इसके सामने फीके हैं. अगर इस अनोखे मशरूम को सुखा कर अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेचा जाए तो इसकी कीमत 60 लाख रुपये किलो तक है. यानी अगर आप किसी भी तरह से दो किलो कीड़ा जड़ी या यारशागुंबा मशरूम पैदा कर लेते हैं तो आप भी करोड़पति बन सकते हैं . चलिए आज आपको बताते हैं इसकी एक से बढ़ कर एक खासियत के बारे में.

यह भी पढ़ें :- यह राज्य सरकार दे रही है धान के बीज पर 50% तक की सब्सिडी, जल्दी से करें आवेदन

क्यों इतना महंगा होता है ये मशरूम?

कीड़ा जड़ी मशरूम के इतने महंगे बिकने के पीछे दो कारण हैं. पहला तो यह कि यह बहुत सीमित मात्रा में उगता है और दूसरा इसके अंदर पाए जाने वाले औषधीय गुण इसकी डिमांड हमेशा हाई रखते हैं. यह मशरूम हिमालय की वादियों में पैदा होता है. इसके नाम में कीड़ा इसलिए आता है क्योंकि ये कैटरपिलर या इल्ली जैसे कीड़ों के अवशेषों से पनपता है, इसीलिए इसे कीड़े जड़ी या आधा कीड़ा मशरूम कहा जाता है. चीन और तिब्बत के पहाड़ी इलाको में इसे यारशागुंबा मशरूम के नाम से भी जाना जाता है.

यह भी पढ़ें :- अगर आप भी धान और मूंग की फसल की खेती करते हैं तो समय रहते जान लीजिये इन आंकड़ो के बारे में वरना हो…

किसके काम आता है यह मशरूम

वैसे तो यह मशरूम एक जंगली मशरूम है, लेकिन इसमें कई तरह के औषधीय गुण और उसके साथ ही बहुत सारे शक्तिवर्धक गुणों की भरमार है. ये कैंसर, गुर्दा रोग और सांस जैसी बीमारियों के इलाज के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. इसी की वजह से दुनियाभर के कई खिलाड़ी और पहलवान और अन्य लोग कीड़ा जड़ी मशरूम का उपयोग अपनी सेहत बनाने के लिए करते हैं. कुछ लोगों का तो ये भी कहना है कि इसका सेवन करने से अंग्रेजी दवा और रसायनों का शरीर पर कोई गलत असर नहीं होता.

यह भी पढ़ें :- धान की ये वैराटी लगाने से होगी बम्पर पैदावार, जानिए कौनसी धान से होता है सर्वाधिक उत्पादन

कैसे कर सकते हैं इसकी खेती

अगर आप इसकी खेती करना चाहते हैं तो इस अनोखे और बेहद मुनाफे वाली फसल की खेती सिर्फ एक 10 x 10 के कमरे में कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको इस कमरे को आधुनिक तकनीक की मदद से बिलकुल उसी तरह तैयार करना होगा जैसे माहौल में ये कीड़ा जड़ी मशरूम उगती है. कई लोग तो अपने घर में आधुनिक लैब बना कर इस बेहद मुनाफा देने वाली फसल की खेती भी कर रहे हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें कम से कम 7 से 8 लाख रुपये खेती के लिए प्लांट बनाने और अन्य ज़रूरतों के लिए खर्च करने होते हैं. यह फसल आपको 12 महीने में आराम से 60 लाख से ज्यादा का मुनाफा दे सकती है.

यह भी पढ़ें :- सिंचाई के लिए सरकार दे रही है 90% तक सब्सिडी, जानिए कैसे कर सकते आवेदन

मंडी भाव ग्रुप से जुड़ें –

Telegram mandi bhav groupJoin Now
Whatsapp Group Join Now
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments