अगर आप एक किसान है तथा आप खेती के माध्यम से काफी अच्छा मुनाफा पाना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़े.हम आपको एक ऐसी खेती के बारे में बताएँगे जिससे की किसान करोडो रूपये कमा चुके है.
यह भी पढ़े:-ये आम बिकता है 2.5 लाख रूपए किलो, भारत में भी की जा रही है इसकी खेती
कौन सी है यह फसल
अगर आप एक किसान है तो आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर है हम आपको ऐसी खेती के बारे में बताने जा रहे है जिससे की आप एक काफी बढ़िया मुनाफा कमा सकते है तथा आपको बता दे की इसकी खेती करके जिस किसान ने इससे मुनाफा कमाया है उसके माध्यम से आपको इसकी खेती के बारे में बताएँगे आपको बता दे की इन्होने सबसे पहले अपने 2 बीघे की जमीन में स्ट्रॉबेरी की खेती की और फिर धीरे धीरे इसके रकवे को बढ़ाते चले गए और अब ये किसान जमीन को किराये पर भी लेकर स्ट्रॉबेरी की खेती कर रहे है.आपको बता दे की अभी कई किसान है जो की पारंपरिक तरीके से खेती कर रहे है तो कई किसान हरी सब्जी की खेती कर रहे है कोई बागवानी के अंतर्गत पपीते तथा मशरूम आदि की खेती कर रहे है और हमारे देश में कई किसानो ने विदेशी फसलो की खेती करना भी आरम्भ कर दिया हैऔर ऐसे में हमारे देश के उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरपुर नगर के भोपा के एक किसान सफिक भाई पिछले 10 साल से स्ट्रॉबेरी की खेती कर रहे है और बहुत ही ज्यादा पैसा कमा रहे है ये पहले स्ट्रॉबेरी की खेती 11 बीघे में करते थे जिससे उन्हें काफी बढ़िया मुनाफा होता है फिर उन्होंने इसका रकवा बढ़ाया लेकिन अब वे लगभग 40 बीघा जमीन पर स्ट्रॉबेरी की खेती करते है तथा वे इसे अपना स्टाल लगाकर भी बेचते है और काफी लाग इनसे स्ट्रॉबेरी खरीदते भी है.
यह भी पढ़े:-धान की इस किस्म की अगस्त में हो जाती है कटाई,पानी भी लगता है कम
कब होती है इसकी खेती
अगर आप इसकी खेती करते है तथा आप जानना चाहते है की आप इसकी खेती को कब कर सकते है तो आपको सबसे पहले यह बता दे की इसकी खेती करने में बहुत ही ज्यादा मेहनत लगती है इसके बावजूद भी आप इससे काफी ज्यादा मुनाफा कमा सकते है स्ट्रॉबेरी की खेती करने वाले किसान सफिक भाई बताते है की वे इससे एक करोड़ रूपये से ज्यादा कमा इसकी खेती आधुनिक तरीके से करते है वे मल्चिंग के माध्यम से इसे उगा रहे है आपको बता दे की इसकी रोपाई साल में अक्टूबर या नवम्बर के महीने में की जाती है और इसकी फसल 6 महीने में तैयारी होती है और आपको बता दे की इसकी फसल को बारिश के कारण नुक्सान नही पहुंचता है आपको बता दे की यदि आप इसकी खेती करना चाहते है तो आपको यह ध्यान रखना है की आपके खेत में जल निकासी की उचित व्यवस्था हो.
यह भी पढ़े:-इस घास की खेती करके कमा सकते है आप 5 से 6 लाख रूपये,कम पानी में होती है इसकी खेती
कितना होगा मुनाफा
अगर आप एक किसान है तथा आप खेती के माध्यम से बहुत ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते है तो आपके लिए इस समय स्ट्रॉबेरी की खेती करना बहुत ही अच्छा आप्शन है आप इसकी खेती से काफी बढ़िया पैसा कमा सकते है एक किसान जिनका जिक्र ऊपर लेख में किया था सफिक भाई इसकी खेती से अब तक 1.5 करोड़ रूपये कमा चुके है आपको बता दे की सफिक भाई कैमरोज किसम की स्ट्रॉबेरी की खेती करते है तथा उनकी स्ट्रॉबेरी 200 रूपये किलो के भाव से बिकती है एवं थोक में वे इसे 100 से लेकर 125 रूपये किलो के भाव में बेचते है वे एक बीघे में 6000 पौधे लगाते है तथा इस किस्म के एक स्ट्रॉबेरी का पौधा 6 से 8 रूपये में मिलता है इस तरह से देखा जाये तो स्ट्रॉबेरी की खेती करने में एक बीघे में 75000 रूपये का खर्चा आ जाता है और इसके रोपाई करने के बाद आपको लगभग 6 महीने बाद 1 लाख रूपये का मुनाफा हो जाता है इस प्रकार आप यदि इसकी खेती 10 बीघे में करेंगे तो आप आसानी से करोडपति बन सकते है.
यह भी पढ़े:-ये हैं दुनिया के सबसे महंगे मशरूम लाखों में है इनकी कीमत, जानिए कहाँ पाए जाते हैं ये