देश के अधिकांश किसान कृषि पर निर्भर है लेकिन कई किसान खेती के साथ साथ पशुपालन करके भी अच्छा मुनाफा कमाते है. कई किसानो के पास इतना धन होता है की वो पशुपालन या कोई अन्य व्यवसाय भी चालू कर सके लेकिन सभी के पास इतना धन नही होता ऐसे किसानो के लिए झारखंड सरकार मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत महिलाओं को मवेशी खरीदने पर 90% सब्सिडी दे रही है. वहीं, अन्य वर्ग के लोगों को 75 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जायेगा.
पशुपालन से बढती है किसानो की आय
देश में अधिकांश किसान खेती पर निर्भर हैं लेकिन कई किसान खेती के साथ- साथ पशुपालन भी करते हैं. पशुपालन से दूध, दही और घी का उत्पादन कर उसे बेचकर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. यही वजह है कि देश के अलग-अलग राज्यों में राज्य सरकारें भी पशुपालन को प्रोत्साहन देने के लिए किसानों को सब्सिडी देती हैं. गांव में छोटे और सीमांत किसानों की इनकम बढ़ाने के लिए पशुपालन एक बेहतरीन विकल्प मन जा सकता है. ऐसे में किसान पशुपालन कर अपनी कमाई को बढ़ा सकते हैं.
यह भी पढ़ें :- बेमौसम बारिश ने बर्बाद की प्याज की फसल, खेतों में ही सड रही है प्याज की फसल
छोटे किसानो व्यवसाय शुरू करने में होती है समस्या
किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए उसमे पूंजी निवेश की आवश्यकता होती है लेकिन कई किसानो के पास पशुपालन या कोई भी अन्य व्यवसाय शुरू करने के लिये पूंजी का आभाव होता है. गांवों में बहुत से किसान पैसे के अभाव में गाय- भैंस जैसे दुधारू मवेशियों को खरीद पाने में समर्थ होते हैं. ऐसे में सरकार इन किसानों का दुधारू मवेशियों को खरीदने के लिए लघु एवं सीमांत किसानो की आर्थिक मदद करती है. सब्सिडी मिलने से किसानो को अपने लिए गाय या भैंस खरीदने में मदद मिल जाती है जिससे किसान दूध का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. झारखंड सरकार दुधारू मवेशी खरीदने के लिए किसानों को 90 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है. कई किसानों द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही है इस सब्सिडी योजना का लाभ उठाया गया है. यदि आप भी गाय- भैंस खरीद कर पशुपालन करना चाहते हैं तो ये आपके लिए सुनहरा अवसर है.
यह भी पढ़ें :- बेमौसम बरसात और चीन में अचानक मांग बढ़ने से जीरे के बढे दाम, जानिए कब और कैसे सस्ता होगा जीरा
सरकार दे रही है पशुपालन को बढ़ावा
झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सुरेन की सरकार मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत किसानों को पशपालन के लिए सब्सिडी राशि दे रही है. सीएम हेमंत सुरेन का मानना है कि झारखंड में ज्यादा तर लोग गांव में निवास करते हैं और कृषि कार्य से जुड़े हुए हैं. अगर ये लोग खेती के साथ-साथ बिजनेस के तौर पर पुशपालन भी शुरू कर दें, तो इनकी कमाई में बढ़ोतरी हो सकती है. यही वजह है कि राज्य सरकार ने मवेशियों की खरीद पर 90% तक की सब्सिडी देने का फैसला किया है. यानी कि किसान भाई को अपने जेब से केवल 10 प्रतिशत ही पैसे खर्च करने पड़ेंगे बाकि का खर्च सरकार द्वारा दिया जायेगा.
यह भी पढ़ें :- आम के बगीचे लगाने पर ये राज्य सरकार दे रही है 50 हजार रूपए,यहाँ से करे आवेदन
जैविक खेती को भी मिलेगा बढ़ावा
इस योजना के तहत झारखण्ड सरकार पशुधन विकास योजना के तहत महिलाओं को गाय-भैस आदि पशु खरीदने पर 90 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है. वहीं, अन्य वर्ग के लोगों को 75 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जायेगा . खास बात यह है कि इस योजना का लाभ पूरे झारखण्ड के किसान भाई ले सकते हैं. सरकार राज्य में दूध उत्पादन के साथ-साथ जैविक खेती को भी बढ़ावा देना चाहती है. इसलिए सरकार द्वारा ये योजना चालू की गयी है.
यह भी पढ़ें :- केले की खेती पर ये राज्य सरकार दे रही है 50% तक की सब्सिडी, यहाँ से करें आवेदन
केवल इसी राज्य के लोग ले सकते हैं योजना का लाभ
वैसे तो सरकार ने किसानो की आय बढ़ने के लिए ये योजना शुरू की है लेकिन इससे एक और फायेदा यह होगा की जितनी अधिक राज्य में मवेशियों की संख्या होगी उस अनुपात में दूध का उत्पादन तो बढेगा ही साथ ही अधिक से अधिक पशु अपशिष्ट का भी उत्पादन होगा. ऐसे में राज्य में प्राकृतिक और जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा. किसान भाई मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का लाभ उठाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि लाभार्थी झारखंड का निवासी ही हो तभी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें :- Ujjain Mandi Bhav Today : आज के उज्जैन मंडी भाव 11 मई
मंडी भाव ग्रुप से जुड़ें –