आज के समय में हर कोई तनाव और चिंता से भरी जिंदगी जी रहा है ऐसे में इन तनाव दूर करने वाले फूलों जैसे नरगिस की खेती से आप बेहतरीन मुनाफा कमा सकते हैं. आइये जानते हैं की आखिर कैसे की जाती है उन फूलों की खेती कैसे करें. इसके बारे में अधिक जानने के लिए, आगे पढ़ें….
किस फूल से होता है तनाव कम
जैसा की हमें बताया की आप तनाव कम करने वाले फूल की खेती करके लाखों रूपए कम सकते हैं तो अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा की क्या कोई फूल सच में तनाव कम कर सकता है और अगर ऐसा है तो वह कौनसा फूल है जिससे ऐसा हो सकता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की कई फूल ऐसे होते हैं जिनसे अलग अलग तरह की विशेष गंध निकलती है और यह हमारे दिमाग पर कई तरह से असर करती है. वैसे ही नरगिस के फूल से भी एक विशेष महक उठती है जिससे तनाव कम होता है. तो आइये जानते हैं इसके बारे में आखिर कैसे इसकी खेती की जा सकती है.
यह भी पढ़ें:-खीरे की यह किस्म देगी साल में चार बार उत्पादन,होगी लाखो में कमाई
क्या है नरगिस
कई लोगों को फूल लगाने का तो बहुत शौक होता है लेकिन उन्हें फूलों के बारे में पता नहीं होता. और कई ऐसे लोग होंगे जो नरगिस का नाम पहली बार सुन रहे होंगे अगर आप भी उनमे से एक हैं तो आपको बता दें की नरगिस एक खुसबूदार फूल का पौदा है इसके अन्दर कई वेराइटी पी जाती हैं. अगर बात करें इसकी किस्मों की तो इसमें सर विंस्टन चर्चिल, तहीती बैरट व्हाइट, आइस फोलिस कैलिफोर्निया सन, ब्राइउल गाउन, डच मास्टर, चीयरफुलनेस और टेक्सास सेमी डबल शामिल हैं. इसमें एक बार में कम से कम 1 से 8 तक फूल लगते हैं.
यह भी पढ़ें:-नीम के तेल का इस्तेमाल करके बनाये घरेलू जैविक कीटनाशक,पड़ेगा बहुत सस्ता
कैसे की जाती हैं नरगिस के फूल की खेती
अब बात करते हैं की आखिर इस फूल की खेती कहाँ और कैसे जगह पर कर सकते हैं. इस फूल की खेती के लिए दोमट मिटटी बहुत ही अच्छी मानी जाती है. इसी के साथ मिटटी का Ph मान 6.5-7.5 होना चाहिए. इसकी खेती थोड़े ठन्डे इलाकों में की जाती है. इसीलिए तापमान 11-17 डिग्री सेंटीग्रेट तक होना चाहिए. ज्यादा पानी में इन फूलो के गलने की समस्या होती है इसलिए खेत में जल निकासी की उत्तम व्यवस्था होनी चाहिए. अगर ठीक तरीके से इसकी खेती की जाये तो इससे अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:-इस स्कीम के तहत किसानो को दिया जा रहा है 10 लाख रुपये का इनाम,जाने किस किसको मिलेगा यह इनाम
कब और कैसे करें बुवाई
आपने नरगिस के फूल के बारे में तो जान लिया साथ ही यह भी पता चल गया की इसकी खेती किस तरह की जमीन पर कर सकते हैं लेकिन अब सवाल आता है की इसकी खेती किस मौसम में की जाती है इसकी बुवाई कब की जाती है फसल कितने दिन में तैयार हो जाती है. इसकी बुवाई सितम्बर अक्टूबर के महीने में की जाती है. लेकिन इसकी बुवाई के बाद ध्यान रखा जाना चाहिए की बुवाई के तुरंत बाद ज्यादा सिंचाई नहीं की जानी चाहिए. इसकी बुवाई के समय खेत में गोबर का खाद डालना चाहिए साथ ही नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटाश भी डालना चाहिए.
यह भी पढ़ें:-किसान हो जाइये सावधान,इस साल फिर से आया टिड्डियों का प्रकोप,क्या इस बार भी हो जाएगी फसले बर्बाद
कैसे करें कटाई
फसल की बुवाई के बाद अब बात आती है काटने की तो फसल काटने के लिए बहुत सारी बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए. इसे काटने के लिए सावधानी इसलिए रखी जानी चाहिए क्योंकि आप फूलों की खेती कर रहे हैं और इसे बेचने के लिए ज्यादा समय नहीं होता इनकी शेल्फ लाइफ केवल 5-7 दिन की होती है. हालाँकि मार्केट में ऐसी तकनीक हैं जिनसे इसकी शेल्फ लाइफ बढाई जा सकती है. लेकिन अगर इन्हें सही समय पर और सही तरीके से नहीं काटा गया तो इसका सीधा असर आपकी इनकम पर पड़ सकता है. इसे जमीन से 15 सेंटीमीटर ऊपर से काटकर पानी से भरी बाल्टी में रखा जाता है. और बचे हुए भाग के सूख जाने पर जमीन में से गट्टे निकाल लिए जाते हैं.
यह भी पढ़ें:-pradhanmantri fasal beema yojna: आ गई आवेदन की अंतिम तारिख जल्दी से कर ले अपना रजिस्ट्रेशन
इसकी खेती से बहुत अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है. क्योंकि आज के मार्केट में इसकी बहुत ज्यादा डिमांड बढ़ रही है. और लोगों में अपनी हेल्थ के प्रति चेतना भी बढ़ रही है. ऐसे समय में इसकी खेती निश्चित तौर पे फायेदेमंद साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें :-अब खेती होगी डिजिटल तरीके से,आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस से ली जाएगी मदद
मंडी भाव ग्रुप से जुड़ें –