आज कल लोगों में बाइक्स का क्रेज बहुत अधिक बढ़ गया है इसी के चलते बाइक कंपनिया एक से बढ़कर एक बाइक मॉडल लांच कर रही हैं अब Hero Motocorp ने कर दी लॉन्च एक और Adventure Bike. इस बाइक के Looks और Features ने लूटा लाखों लोगों का दिल।
हीरो लेकर आया है नई बाइक
Hero लेकर आ गया है मार्केट में एक और Adventure Bike Hero X+ 200 4V इसका लुक है और भी शानदार जाने क्या क्या है फीचर्स, क्या है कीमत, किस colour में है उपलब्ध। जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है की यह एक एडवेंचर बाइक है जिन भी लोगों को बाइकिंग करने का शौक है उनके लिए यह गाडी एकदम परफेक्ट है . इस गाड़ी में एक से बढ़कर एक फीचर्स उपलब्ध हैं तो आइये जानते हैं इस गाड़ी के बारे में …
यह भी पढ़ें :- TATA लांच करने जा रहा है अब तक की सबसे एडवांस्ड गाड़ी, आज से पहले किसी ने नहीं देखी होगी ऐसी कार
Hero X+ 200 4V
आजकल सभी लोगो में Bikes का Craze बहुत ज्यादा बढ़ गया है इसी कारण से Motor Bike कंपनियां एक से बढ़कर एक Bikes Market में ला रही है। इसी बीच Hero Motocorp ने भी अपनी एक और Adventure Bike लॉन्च कर दी है। जानते इसमें क्या क्या फीचर्स है।
कितने वैरिएंट में आएगी ये गाड़ी
इस Adventure Bike में आपको 2 Varient देखने को मिल जाते है पहला Standard और दूसरा Pro. पहले वैरिएंट की कीमत कम रखी जाएगी और दुसरे की थोड़ी ज्यादा होगी लेकिन दुसरे वाले में फीचर्स पहले वाले से ज्यादा दिए जायेंगे
यह भी पढ़ें :- इस e-Bike की कीमत है मोबाइल के बराबर, फीचर्स जानकर हो जायेंगे हैरान
क्या है इसमें ख़ास
इस गाड़ी में आपको 200cc का दमदार इंजन दिया जाता है इसी के साथ इस में 5 gear system जिससे स्पीड भी तगड़ी रहने वाली है और इस स्पीड को कण्ट्रोल करने के लिए दिया जा रहा है disc brake सिस्टम । यानि इस गाड़ी में ताकत भी है स्पीड भी और अच्छा कंट्रोलिंग सिस्टम भी बाइक में दिया जा रहा है. अब बात करते है पट्रोल टैंक की तो इसमें आपको 13 लीटर की कैपेसिटी वाला Fuel Tank मिलता है। अब बात आती है सबसे ख़ास चीज़ की यह गाड़ी माईलेज कितना देगी तो आपको बता दें की यह एक स्पोर्ट बाइक होने वाली है तो हमारी सामान्य गाड़ियों जितना तो इसका माईलेज नहीं रहेगा लेकिन फिर भी इसमें 40km per Litre तक का माइलेज देखने को मिल जाता है। जो की एक 200 CC इंजन वाली बाइक के हिसाब से काफी ठीक ठाक है.
यह भी पढ़ें :- Mahindra ने लांच की 9 सीटर कार, कीमत जानकर हो जायेंगे हैरान
इस Bike में आपको ये Specification देखने को मिलते है
Specification:-
• इंजन किल स्विच।
•गियर इंडिकेटर।
•फ्यूल वार्निंग इंडिकेटर।
•लो ऑयल इंडिकेटर।
•फ्यूल गॉज।
•लो बैटरी इंडिकेटर।
•पास लाइट।
यह भी पढ़ें :- बाजार में आई नई इलेक्ट्रिक स्कूटी एक बार चार्ज करने पर चलेगी 250 किमी. से भी ज्यादा, कीमत भी बहुत कम
कितने कलर्स में उपलब्ध है
इस Bike में आपको 4 कलर ऑप्शन मिल जाते है:-
• Pro White
• Sports Red
• Matt Nexus Blue
• TechnoBlue
यह भी पढ़ें :- स्पोर्ट्स बाइक को पीछे छोड़ने आ रही है ये इलेक्ट्रिक बाइक, pulsar KTM से भी तगड़ा है इसका लुक
कितनी होने वाली है इसकी कीमत
बात यदि इसके कीमत की कीजाए तो इस बाइक के दोनो Varient की कीमत अलग अलग है जहां Standard Model की कीमत ₹1,43,000 (ex-showroom price) हैं। वही Pro Model की कीमत ₹1,50,000(ex-showroom price) है.
यह भी पढ़ें :- OPPO का यह फ़ोन मचा रहा है मार्केट में तहलका, इसके कैमरे के आगे DSLR कैमरा भी है फेल