HomeAgricultureदूसरो की जमीन पर खेती करने वालो को भी मिलेगा पी एम...

दूसरो की जमीन पर खेती करने वालो को भी मिलेगा पी एम किसान योजना का लाभ , आया नया नियम जाने !

पी एम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष देश के सभी किसानो को 6000 रु. की वार्षिक सहायता राशि सीधे उनके खाते में डाली जाती है. यह राशि किसानो को 2000 रूपये की तीन किस्तो में प्रदान की जाती है. तथा यह वर्ष में 3 वार 4 महीने के अंतर से दी जाती है. अभी तक किसानो को टोटल 13 क़िस्त मिल चुकी है एवं 14 वी क़िस्त का किसान भाइयो को बेसब्री से इन्तजार है. अभी तक इस योजना का लाभ केवल उन्ही किसानो को मिलता था जो सरकारी नोकरी नहीं करता हो एवं आय कर नहीं देता हो.

यह भी पढ़े :- बड़ी खबर: सरकार ने बैंक खातो में डाली बारिश ओलावृष्टि से हुए नुकसान की 159 करोड़ 50 लाख की राहत राशि, अभी चेक…

अभी इन्हें मिलता है पी.एम. किसान योजना का लाभ

इस योजना के अंतर्गत अभी केवल उन्ही किसानो को लाभ मिलता है जो अपनी खुद की जमीन पर अपनी एवं अपने परिवार की आजीविका का निर्वाहन करने के लिए खेती कर रहे है. एवं ऐसे कृषक जो किसी सरकारी पद पर या सरकारी नौकरी नहीं करते है साथ ही income tax भी नहीं भरते हो. ऐसे लघु एवं सीमान्त किसान इस योजना की पात्रता रखते है. जो भी किसान भाई इस योजना के अंतर्गत पात्रता रखते है वह PMkisanyojna.net.in की साईट पर जाकर आवेदन कर सकते है. एवं जिन किसान भाइयो ने ekyc नहीं की है वह समय सीमा में ekyc की प्रक्रिया भी पूर्ण कर ले. बिना ekyc करवाए हुए किसानो को pm kisan yojna की अगली क़िस्त नहीं मिलेगी.

यह भी पढ़े :- मशरूम की खेती में होता है 4 गुना मुनाफा, केवल 25-45 दिन में तैयार हो जाती है फसल

दूसरो के नाम पर जमीन होने वाले किसान क्या करे

यह सवाल जब से पी एम किसान योजना की शुरुवात हुई है तभी से किया जा रहा है कि जो किसान दुसरो के नाम पर जमीन पर है एवं उस जमीन पर खेती वह स्वयं करते है क्या वह किसान इस योजना के पात्र होगे तो इसका जबाब कृषि विभाग के द्वारा दिया गया है की ऐसे किसान जो अपने माता-पिता के नाम की जमीन पर खुद किसानी कर रहे है या जिन्हें जमीन विरासत में मिली है वह इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर पायेगे उन किसानो को सबसे पहले जमीन अपने नाम करवानी पड़ेगी तभी वे इस योजना के लिए पात्र होगे.

यह भी पढ़े :- खाद्य तेल की कीमत में आई गिरावट,किसानों को हो रहा है नुकसान

Telegram mandi bhav groupJoin Now
Whatsapp GroupJoin Now
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments