खरीफ की फसलों की तैय्यारी किसानो ने शुरू कर दी है देश में अधिकांश इलाकों में धान की खेती की जाती है. धान की फसल नर्सरी लगाकर की जाती है पहले नर्सरी लगे जाती है उसके बाद धान के पौधों को खेत में ट्रांसप्लांट किया जाता है. यह काम वैसे तो मजदूरों के द्वारा ही किया जाता है लेकिन आधुनिक तकनीक से ये काम भी मशीनों से किया जा सकता है. पैडी ट्रांस्प्लान्टर ऐसी ही एक मशीन है इसके लिए सरकार सब्सिडी भी दे रही है. आइये जानते हैं इसके बारे में…..
सरकार दे रही है सब्सिडी
देश में किसानों को खेती में सुविधा के लिए आधुनिक कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा कृषि यंत्रों की खरीद पर भारी सब्सिडी उपलब्ध कराई जाती है। खरीफ का सीजन शुरूहो गया है धान की बुवाई में किसानो को बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ती है धान की बुवाई को ज्यादा सुविधाजनक बनाने के लिए पैडी ट्रांस्प्लाटर मशीन का उपयोग किया जाता है इसके लिए मशीन की खरीद पर अनुदान उपलब्ध करा रही है. मध्य प्रदेश सरकार के कृषि विभाग ने आवेदन आमंत्रित किए हैं। कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पैडी (राइस) ट्रांसप्लांटर को माँग के अनुसार श्रेणी में रखा है अर्थात् अभी इसके लिए अभी कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है। किसानों के द्वारा आवेदन के अनुसार ही किसानों को यह कृषि यंत्र अनुदान पर दिए जाएँगे।
यह भी पढ़ें :- धान की ये किस्मे है सबसे बेहतर, कम पानी में भी मिलती है बम्पर पैदावार
आवेदन की प्रकिया हुई शुरू
कृषि अभियांत्रिकी संचलनालय पैडी (राइस) ट्रांसप्लांटर खरीदने पर सब्सिडी दे रहा है इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो भी किसान योजना का लाभ लेना चाहते हैं वे इसके लिये आवेदन कर सकते हैं। ‘‘मॉंग अनुसार श्रेणी‘‘ के यंत्रों हेतु भी आवेदन सामान्य प्रक्रिया अनुसार ही किये जाएँगे। इन यंत्रों हेतु न तो पृथक लक्ष्य जारी किए गये है और ना ही लॉटरी निकाली जाएगी। बल्कि उपलब्ध बजट के आधार पर संचालनालय स्तर से आवेदनों के आधार पर अनुमोदित किया जायेगा। अनुमोदित होने पर कृषक का आवेदन पोर्टल पर चयनित कृषकों की सूची में प्रदर्शित कर दी जाएगी। अनुमोदन की सूचना कृषक को SMS के माध्यम से दी जायेगी।
यह भी पढ़ें :- इसकी खेती से होगी धुआंदार कमाई, एक ही सीजन में होता है 5 लाख का मुनाफा
पैडी ट्रांस्प्लान्टर पर कितनी सब्सिडी दी जाएगी
मध्यप्रदेश में किसानों को अलग-अलग योजनाओं के तहत कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जाती है यह सब्सिडी किसान वर्ग एवं श्रेणी के अनुसार अलग-अलग होती है, जो की 40 से 50 प्रतिशत तक हो सकती है। जो भी किसान सब्सिडी पर पैडी ट्रांसप्लांटर कृषि यंत्र लेना चाहते हैं वह किसान पोर्टल पर उपलब्ध सब्सिडी कैलकुलेटर पर कृषि यंत्र की लागत के अनुसार उनको मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें :- धान की ये वैराटी लगाने से होगी बम्पर पैदावार, जानिए कौनसी…
सब्सिडी लेने के लिए ये है ज़रूरी
कई बार ऐसा देखा गया है की कृषि यंत्रों के लिए किये गए आवेदन के बाद किसान का सूची में नाम आ जाने के बावजूद भी कृषि यंत्र की खरीदी नहीं करते हैं । इसको देखते हुए सरकार ने किसान से 5000 रूपये का डिमांड ड्राफ्ट लेने की व्यवस्था बनाई है यह डीडी जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनवाना होगा। आवेदन प्रस्तुत करते समय आवेदकों को उपयुक्त राशि के बैंक ड्राफ्ट भी पोर्टल पर अपलोड करना होगा जो उनके जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बना कर स्कैन करके पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
यह भी पढ़ें :- LPG गैस सिलिंडर हुआ सस्ता, अब केवल 587 रूपए में मिलेगा LPG गैस सिलिंडर
मशीन से धान लगाने से लाभ
पैडी ट्रांसप्लांटर से धान की रोपाई करना बहुत ही आसान है, मशीन द्वारा 1 एकड़ की धान की रोपाई करने में केवल 2 से 3 घंटे का समय लगता है एवं इसमें लागत भी कम आती है | इस मशीन से मैट टाइप नर्सरी तैयार करने से उत्पादन में भी 10 से 12 प्रतिशत बढ़ोतरी भी होती है। पैडी ट्रांस्प्लान्टर का उपयोग करने से रोपाई करने में जहाँ कम श्रमिकों की आवश्यकता पड़ती है वही इससे बीज की बचत भी होती है एवं निंदाई, गुड़ाई एवं कटाई आदि कार्य भी आसानी से किये जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें :- धान की खेती नहीं करने पर सरकार दे रही है प्रतिएकड़ 7 हजार रूपए, यहाँ से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
कहाँ से करें आवेदन
सब्सिडी पर पैडी ट्रांसप्लांटर कृषि यंत्र लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इच्छुक किसान भाई ऑनलाइन e-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं परन्तु आवेदन के समय इन बातों का विशेष ध्यान रखें कि आवेदन के समय किसान के पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर OTP (वन टाइम पासवर्ड) प्राप्त होगा| इसलिए किसान अपना मोबाइल अपने पास में ही रखें | किसान https://dbt.mpdage.org/ इस वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें :- समर्थन मूल्य पर अब बिकेगी मूंग 8558 रु. , केंद्र सरकार ने करी घोषणा, इन फसलों की भी बढ़ायी MSP
मंडी भाव ग्रुप से जुड़ें –