धान की खेती करने पर सरकार दे रही है 4 हज़ार रूपए . जी हाँ, धान की खेती भारत में लगभग सभी हिस्सों में की जाती है धान का सीजन आने वाला है किसानो ने धान की फसल लगाने की तैयारी शुरू कर दी है धान की फसल लगाने के लिए अधिकांश हिस्सो में सीधे बुवाई नहीं की जाती पहले नर्सरी लगे जाती है जिसके बाद उसकी रोपाई करके धान की फसल लगाई जाती है.
धान का सीजन आ गया है सामने
पूरे देश में गेहू की कटाई हो चुकी और लगभग सभी किसान गेहू की फसल से पूरी तरह फ्री हो चुके है अब धान का नजदीक सीजन आ रहा किसान जल्द ही इसकी तैयारी भी शुरू कर देंगे. देश में बड़े पैमाने पर धान की खेती की जाती है कही कही धान की सीढ़ी बुवाई की जाती है लेकिन अधिकांश भाग में किसान पहले धान की नर्सरी लगाते हैं जिसके बाद उसकी रोपाई की जाती है. ऐसे में सरकार की तरफ से धान के किसानो को 4 हज़ार रूपए देने की बात की गयी है, जानिए किसे और कैसे मिलेंगे पैसे.
यह भी पढ़ें :- मिर्च की खेती कर देगी मालामाल, लगाने के 60 दिन बाद से कमाई शुरू, एक सीजन में कमा सकते हैं 1 लाख रूपए
हरियाणा सरकार दे रही है 4 हज़ार रूपए
हरियाणा में धान की खेती करने वाले किसानों के लिए यह बहुत ही अच्छी खबर है. धान के किसान 15 मई से धान की नर्सरी तैयार करने से लिए बुवाई की तैयारी में लग जाते हैं. हरियाणा के कृषि विभाग ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर ट्वीट कर किसानों से 15 मई से बुवाई शुरू करने की सलाह दी है. किसान को सलाह दी गयी है की वे बुवाई करने से पहले स्वस्थ बीजों का चयन करें. इसके बाद बीजोपचार जरूर करें. अगर बीज स्वस्थ होंगे तो ही बीज से ही अच्छी नर्सरी तैयार होगी, जिसकी बुवाई करने पर अच्छी पैदावार मिलेगी.
इसके साथ ही हरियाणा सरकार द्वारा किसानो को धान की सीधी बुवाई करने की सालह भी दी जा रही है. इसके लिए सरकार किसानों को सेमिनार और अन्य तरीकों से जागरूक करने की पूरी कोशिश कर रही है. सरकार का मानना है कि धान की सीधी बुवाई करने से पानी की बचत होगी क्योंकि धान की फसल के लिए बहुत अधिक पानी की जरुरत होती है. पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचेगा और साथ ही पैदावार भी अच्छी होगी. खास बात यह है कि राज्य सरकार धान की सीधी बुवाई करने के लिए किसानों को प्रोत्साहान राशि देकर धान की सीधी बुवाई को बढ़ावा दे रही है. अगर आप भी सरकार की इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं तो मेरी फसल, मेरा ब्योरा पोर्टल http://agriharyana.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें :- इस विधि से खेती के लिए सरकार देगी 95% सब्सिडी, होती है बम्पर पैदावार वो भी बिना किसी नुकसान के
4 हजार रुपये एकड़ के हिसाब से मिलेगी प्रोत्साहन राशि
मेरी फसल, मेरा ब्योरा पोर्टल http://agriharyana.gov.in पर 2 मई से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. सरकार द्वारा पहले आओ- पहले पाओ के आधार पर किसानों को स्कीम का प्रोत्साहन राशि दी जा रही है. दरअसल, सरकार का मानना है कि धान की सीधी बुवाई से उर्जा और पानी दोनों की बचत होगी. इसके अलावा पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण को भी कम किया जा सकेगा. इन्ही सब कारणों के चलते हरियाणा सरकार ने किसानों को धान की सीधी बुवाई करने के लिए 4 हजार प्रति एकड़ की दर प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें :- अगले साल 2024 से भारत में बंद होने वाली है डीज़ल गाड़ियां, वजह प्रति वर्ष 40 लाख मौतों का कारण
धान की सीधी बुवाई से होगी पानी की बचत
धान की बुवाई परंपरागत तरीके से करने के लिए पहले नर्सरी लगनी पड़ती है जिसके बाद रोपाई करके धान लगाई जाती है. धान की सीधी बुवाई के लिए डीएसआर मशीन का उपयोग किया जाता है. धान की सीधी बुवाई की जा सके इसके लिए हरियाणा सरकार किसानों को डीएसआर मशीन खरीदने के लिए सब्सिडी भी दे रही है. हरियाणा सरकार का कहना है कि डीएसआर मशीन धान की बुवाई करने पर 25 प्रतिशत तक पानी की बचत होगी और साथ ही ऊर्जा भी बचेगी. बता दें कि अकेले हरियाणा में करीब एक लाख एकड़ रकबे में धान की खेती की जाती है. यदि किसान धान की सीधी बुवाई करते हैं, तो न ही ज्यादा पानी की जरुरत होगी न ज्यादा ऊर्जा की.
यह भी पढ़ें :- इसकी खेती से केवल 2 महीने में होगी 1 लाख रूपए तक की कमाई ,कम समय में पाए अधिक मुनाफा
मंडी भाव ग्रुप से जुड़ें –