HomeAgricultureधान की खरीद के लिए अभी से शुरू कर दिए रजिस्ट्रेशन, जल्दी...

धान की खरीद के लिए अभी से शुरू कर दिए रजिस्ट्रेशन, जल्दी से करा ले वरना निकल जाएगी डेट

जैसा की आप सभी जानते हैं की हमारे देश में धान की रोपाई शुरू हो चुकी हैं ऐसे में अभी देश के इस राज्य में धान की खरीद की लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करने की बात सामने आ रही है, पूरी खबर जानने के लिए आगे पढ़ें…

इस राज्य में शुरू हुए धान के रजिस्ट्रेशन

धान की फसल लगने वाली है देश के कई हिस्सों में धान की फसल की तैयारी पूरी भी हो चुकी है अधिकाँश किसान धान की पारम्परिक विधि से खेती करते हैं. जिसमें पहले धान की नर्सरी लगाईं जाती है उसके बाद धान की खेत में रोपाई की जाती है. अभी धान की फसल रोपाई के चरण में चल रही है यानि अभी किसान धान की रोपाई में व्यस्त हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अभी से ही धान की खरीदी को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर सरकार द्वारा अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें :-अब आपदा से नष्ट नहीं होंगी किसान की फसलें, नुकसान होने पर फसल बीमा योजना से किया जायेगा भुगतान

मानसून के साथ ही तैयारी हो जाती है शुरू

मानसून के आगमन के साथ ही बिहार, झारखंड,उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश सहित लगभग पूरे भारत में धान की रोपाई शुरू हो गई है. ऐसे में किसी राज्य में धान की रोपाई खत्म होने की ओर है, तो किसी राज्य में अभी यह शुरुआती दौर में है. लेकिन धान की रोपाई खत्म होने से पहले ही देश की एक राज्य सरकार ने किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है. इस खबर को पढ़ते ही सभी किसानों के चेहरे खिल जाएंगे.

यह भी पढ़ें :-इस योजना में मिलेंगे आपको 5 लाख रूपए जाने कैसे मिलेंगे

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने दिए निर्देश

दरअसल, उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अभी से ही धान की खरीदी को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. धान खरीद को लेकर अधिकारीयों को निर्देश दे दिए गए हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि प्रदेश में एक अक्टूबर से धान की खरीद शुरू हो जायेगी. धान खरीदी के लिए प्रदेश में 4 हजार धान क्रय केंद्र बनाए जाएंगे जहाँ पर धान की खरीद की जाएगी . इस मामले में सबसे खास बात यह है कि इस प्रकार धान खरीदी को लेकर तारीख का ऐलान अभी तक देश में किसी राज्य में नहीं किया गया है ऐसा करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है. हालांकि, उत्तरप्रदेश में किसान अभी खेतों में धान की रोपाई ही कर रहे हैं. अगर बात करें इसकी कटाई की तो अभी इसके लिए कमसे कम 4 महीने बाकी हैं. सामान्य तौर पर यहाँ अक्टूबर से नवंबर महीने के बीच धान की कटाई का काम किया जाता है. लेकिन धान खरीद को लेकर सरकार द्वारा 4 महीने पहले ही घोषणा कर दी गयी है साथ ही तरीक का भी एलान कर दिया है.

यह भी पढ़ें :-इन कृषि यंत्रों पर सरकार दे रही है सब्सिडी आधी कीमत में खरीद सकते हैं कृषि उपकरण

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया हुई शुरू

आपकी जानकारी के लिए बता दें की यूपी में केवल घोषणा ही नहीं की गई इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. वहीं, धान प्रोक्योरमेंट को लेकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया एक जुलाई से शुरू कर दी गयी है. सरकारी केंद्रों पर धान की बिक्री करने वाले किसान भाइयों को खाद एवं रसद विभाग की वेबसाइट fcs.up.gov.in या अगर आप मोबाइल एप्प से करना चाहते हैं तो इसके मोबाइल ऐप up kisan mitra पर रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा. अगर आप भी अपना रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो विभाग की वेबसाइट या ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आखिरी तारीख से पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवा ले इसकी आखिरी तारिख 31 अगस्त तय की गई है. यानी कि किसान भाई 31 अगस्त तक fcs.up.gov.in या up kisan mitra पर जाकर धान की फसल बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

यह भी पढ़ें :-इस योजना के तहत सरकार दे रही है 2 लाख रूपए, जानिए कहाँ से करें आवेदन

इतने रकबे में होती है धान की खेती

जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश में करीब 60 लाख हेक्टेयर में किसान धान की खेती करते हैं. अगर उसमे भी देखा जाये तो पूर्वी उत्तर प्रदेश में किसान सबसे अधिक धान की खेती करते हैं. यहां पर चंदौली जिला पूरे प्रदेश में धान की खेती के लिए प्रसिद्ध है. आपको ये जानकर हैरानी होगी की यहां के किसान काले चावल की भी खेती करते हैं, जो बहुत ही महंगा बिकता है. अगर बात करें इसकी कीमत की तो ये मार्केट में 500 रुपये किलो तक बिकता है.

यह भी पढ़ें :-महंगाई ने तोड़ी आम आदमी की कमर, सब्जी,मसाले दाल सबकी कीमत आसमान पर, इन चीज़ों के और बढ़ेंगे दाम

मंडी भाव ग्रुप से जुड़ें –

Telegram mandi bhav groupJoin Now
Whatsapp Group Join Now
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments