DAP Price Drop: किसानों के लिए यह बहुत ही बड़ी ख़ुशी की बात है की DAP के रेट कम हो गए हैं. खेती में यूरिया के बाद सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला खाद DAP ही है. रेट कम होने के बाद क्या है इसके नए रेट जानने के लिए, आगे पढ़ें…
क्या है DAP के रेट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IFFCO ने DAP खाद के मूल्य की दर तय कर इसकी मूल्य से सम्बंधित सभी समस्याओं का समाधान किया है। इसी के साथ कुछ खाद की कीमतों में IFFCO की ओर से कुछ बढ़ोतरी भी की गई है. तो चलिए दोस्तों इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं की किस खाद की कीमत कम की गयी और किसकी कीमत में बढ़ोत्तरी की गई है।
यह भी पढ़ें :-सोयाबीन की फसल में लगा यह रोग,जानिए कैसे कर सकते है आप बचाव
कितना इस्तेमाल होता है DAP
आपकी जानकारी के लिए बता दें की खेती के क्षेत्र में कुछ उर्वरक और कीटनाशक ऐसे होते हैं जिनकी फसल को हर बार ज़रूरत नहीं पड़ती केवल आवश्यकता पड़ने पर ही इनकी इस्तेमाल किया जाता है लेकिन कुछ खाद ऐसी होती हैं जिनकी मात्रा फसलों में समय समय पर नियमित तौर पर डालनी पड़ती है. जैसे यूरिया यह फसलों में सबसे ज़रूरी खाद है इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है. इसके बाद दुसरे नंबर पर DAP आता है यूरिया के बाद फसलों में इसी का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है.
यह भी पढ़ें :-जो किसान समय से नही कर पाए है बुवाई वे इस प्रकार से करे धान की खेती होगी अच्छी पैदावार
सिंगल सुपर फास्फेट के बढे दाम
जैसा की हमें ऊपर बताया की कुछ खाद के दाम कम किये गए हैं साथ ही कुछ के दाम बढ़ाये भी गए हैं. DAP की कीमत तो कम की गई है लेकिन सिंगल सुपर फास्फेट की कीमत में कुछ बढ़ोत्तरी की गई है. आपको बता दें कि इस वर्ष सरकार ने सिंगल फास्फेट उर्वरक के कीमत में बढ़ोत्तरी की है. इसकी कीमत में पिछले वर्ष की अपेक्षा 151 रुपये प्रति बोरी की बढ़ोतरी की है। आपको बता दें इस साल किसानो से 50 किलो सिंगल फास्फेट उर्वरक खाद के लिए 425 रुपये लिया जायेगा। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि कृषि उत्पादक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में DAP उर्वरक समन्वय समिति की बैठक हुई थी। जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि सिंगल सुपर फास्फेट की एक बोरी 274 रुपये की स्थान पर 425 रुपये किसानों से लिया जायेगा। यानी कि अब सिंगल सुपर फास्फेट खरीदने के लिए किसानों को ₹151 रूपए ज्यादा देना पड़ेगा और अगर इसी आधार पर बात करें दानेदार खाद की तो इसकी कीमत 304 रुपये की स्थान पर 425 रुपये कर दी गयी है। यानि इसके लिए भी किसानों को पहले से ज्यादा कीमत देनी पड़ेगी.
यह भी पढ़ें :-इस फसल की खेती करके हो जायेंगे मालामाल, विदेशों में भी है खूब डिमांड
क्या है अभी DAP की कीमत
ऐसा बताया जा रहा है इस वर्ष की शुरुआत में लोकतांत्रिक कार्रवाई के कारण IFFCO के अधिकारीयों द्वारा डीएपी उर्वरकों की मूल्य की जानकारी नहीं दी गई थी। जैसा कि आपलोग जानते हैं कि इससे पहले DAP 1200 रुपये बोरी के हिसाब से दिया जाता था। फिर इसके बाद बोरी के हिसाब से इसकी कीमत 1700 रुपये कर दी गयी और इसके बाद फिर से 1900 रुपये बोरी के हिसाब से इसके रेट कर दिए गए थे। इन्हीं सब कीमतों को ध्यान में रखते हुए डीएपी खाद की कीमतों को लेकर केंद्र सरकार ने किसान भाइयों पर पड़ने वाले खाद की कीमत के बोझ को कम करने के लिए एक बहुत बड़ा फैसला लिया है. इससे किसानों को बहुत फायेदा होगा क्योंकि सरकार के इस फैसले से किसानो को मात्र 1200 रुपये में डीएपी खाद मिलेगी। जो की वर्तमान कीमत का लगभग आधा है.
यह भी पढ़ें :-इन यंत्रो पर सरकार दे रही है बम्पर सब्सिडी जिनसे कमा सकते है आप लाखो रूपये
पिच्छले समय में की गयी है रेट में वृद्धि
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उर्वरक के बेचने वाले सहकारी क्षेत्र की कंपनियों ने पिछले हफ्ते डाई अमोनिया फास्फेट यानि डीएपी उर्वरक की मूल्य में काफी वृद्धि की है। इसके साथ ही देश के प्रधानमंत्री ने अब IFFCO डीएपी उर्वरकों पर सब्सिडी बढ़ा दी है। यानी कि किसानों को अब खाद खरीदने के लिए ज्यादा पैसा नहीं देना होगा.
यह भी पढ़ें :-हो गयी धान की रोपाई अब इन स्टेप्स को करें फॉलो होगी दोगुनी पैदावार
मंडी भाव ग्रुप से जुड़ें –