जैसा की आप जानते हैं की इस साल दाल के रेट असमान पर थे जिसके कारण सभी को दाल खरीदने में बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पद रहा था. लेकिन अब सरकार ने दाल के रेट कम करने के लिए ये प्लान बनाया है. जानिए क्या है पूरी खबर जानने के लिए आगे पढ़ें…
दाल के रेट हुए हाई
यह तो सभी जानते हैं की मानसून के समय में हर चीज़ की कीमत बढ़ जाती है लेकिन इस साल महंगाई अपने चरम पर ही रही है अनाज से लेकर सब्जियों तक हर चीज़ के रेट काफी ज्यादा रहे हैं. इसमें सबसे आगे है दाल दाल की कीमत इतनी ज्यादा बढ़ गयी है की अब गरीब की थाली से दाल लगभग गायब होने की कगार पर है. कई लोग तो दाल खरीद ही नहीं सकते इतनी इसकी कीमत है. ऐसी स्थिति को देखते हुए सरकार ने दाल आयत करने का फैसला किया है. सरकार ने अफ़्रीकी देशों से दाल आयत करने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें :-बाजार में सबसे जल्दी बिकती है यह सब्जी,कई किसान कमा चुके है इससे काफी मुनाफा
जमा खोरी पर लगाया बैन
जिन लोगों को यह नहीं पता की जमाखोरी क्या होता है उनकी जानकारी के लिए बता दें को दाल या किसी अन्य वस्तु को अवैध रूप से जमा करना ही जमाखोरी कहलाता है. इसी की वजह से कीमत बढ़ जाती हैं क्योंकि बाजार में उस वस्तु की कमी हो जाती है. इसी तरह दाल की कीमत न बढ़ पाए इसके लिए सरकार ने सख्त कदम उठाये हैं और जमाखोरी को पूरी तरह से बैन कर दिया है. अगर जमाखोरी नहीं होगी तो मार्केट में दाल के स्टॉक में कमी नहीं आएगी और इससे दाल की कीमत ज्यादा नहीं बढ़ पायेगी. सरकार ने सभी व्यापारियों को दाल के स्टॉक की जानकारी देने को कहा गया. इसके बाद अगर किसी व्यापारी के पास दाल का अघोषित स्टॉक पाया जाता है तो उसे जमाखोरी मन जायेगा और उसके ऊपर करवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें :-कम पानी में ऐसे करे मछलीपालन के साथ खेती,इस विधि में मछली का वेस्टेज मटेरियल बनता है खाद
विदेशों से किया जा रहा है आयात
सरकार ने दाल की कीमत में हो रहे उछाल को ध्यान में रखते हुए इसकी कीमत कम करने के लिए कई फैसले किये हैं. सरकार एमएसपी और उसके आस पास की कीमतों पर दाल की खरीद कर रही है. इसका उद्देश्य दाल के स्टॉक को बनाये रखना है जिससे दाल की कीमत में ज्यादा वृद्धि न हो पाए. इसी के साथ साथ सरकार ने दाल का विदेशों से आयात भी शुरू किया है जिससे इसकी कीमते न बढ़ पायें. विदेशों से दाल का बम्पर आयत किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें :-इस योजना के तहत महिलाए कमा चुकी है 60 लाख रुपए,आप भी कमा सकते है जानिए कैसे
जनता की परेशनी देखते हुए लिया गया फैसला
इस महीने से त्योहारी सीजन शुरू हो रहा है यानि की आने वाले समय में एक के बाद एक त्यौहार आने वाले हैं ऐसे में आम जनता को परेशानी न हो इसके लिए सरकार अपनी तरफ से पूरे प्रयास कर रही है. सरकार ने कनाडा और अफ्रीका जैसे देशों से मसूर और तुअर की दाल का आयात पहले से बढ़ा दिया है. जल्द ही देश में दाल का पर्याप्त स्टॉक हो जायेगा जिससे दाल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है. इससे आम जनता को सामान खरीदने में परेशानी नहीं होगी.
यह भी पढ़ें :-2 लाख का बीमा और प्रीमियम केवल 20 रूपए सरकार की इस योजना के तहत करवा सकते हैं अपना बीमा