बेमौसम बारिश ने देश के किसी हिस्से में किसी फसल को नहीं छोड़ा ऐसा ही हाल अब मध्य प्रदेश में प्याज की फसल का हो रहा है. यहां प्याज सड़ना शुरू हो गई है किसानो की प्याज खेतो में ही सड़ना शुरू हो गयी है. किसानों को उलटे सीधे दामों में ही प्याज बेचनी पड़ रही है. इन सब से किसान बहुत परेशान है.
किसानो की हालत हुई ख़राब
किसानों का जीवन पूरी तरह से खेती पर निर्भर करता है. कई बार खेती से किसान लाखों रुपये की कमाई करते हैं. लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता कि किसानों को खेती से हमेशा फायदा ही हो. कई बार नुकसान भी किसान को ही झेलना पड़ता हैं. बाढ़, बारिश और सूखे के कारण किसानों को बहुत अधिक नुकसान होता है. लेकिन किसानों को होने वाला यह नुकसान अभी नहीं रुक रहा है. देश के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि के कारण किसानों को बहुत अधिक नुकसान पहुंच रहा है. अब ऐसी ही खबरें प्याज की फसल के नुकसान को लेकर सामने आ रही हैं. मध्यप्रदेश में प्याज की फसल को बहुत अधिक नुकसान हुआ है, इस नुकसान से किसान बहुत अधिक परेशान है और मदद के लिए राज्य सरकार से गुहार लगा रहे है.
यह भी पढ़ें :- आम के बगीचे लगाने पर ये राज्य सरकार दे रही है 50 हजार रूपए,यहाँ से करे आवेदन
मध्यप्रदेश में प्याज की फसल को हुआ है नुकसान
मध्यप्रदेश में प्याज के किसान बेहद परेशान है. यहां बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से प्याज की फसाल सड जाने के कारण किसानों को बहुत अधिक नुकसान हुआ है. स्थानीय किसानों के अनुसार, अधिक बारिश के कारण राज्य में फसलें भीग गई हैं. इसका नुकसान सीधे तौर पर किसानों को हो रहा है. प्याज बर्बाद होने से किसान नुकसान झेलने की स्थिति में नहीं है. मगर भीगने के कारण अब प्याज खेतों में ही सड़ना शुरू हो गई है.
यह भी पढ़ें :- केले की खेती पर ये राज्य सरकार दे रही है 50% तक की सब्सिडी, यहाँ से करें आवेदन
किसान सड़कों पर फेंक रहे प्याज
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में बारिश का अधिक असर देखने को मिल रहा है. यहां पंधाना में बोई गई प्याज की फसल ही बर्बाद हो गई है. किसान सरकार से आर्थिक मदद मांग रहा है. वहीं भाव न निकलने के कारण किसानो के ऊपर आर्थिक संकट भी आ गया है. कई जगह तो प्याज इतनी खराब हो गई है कि उसे किसान उसे सड़कों पर फेंकने को मजबूर हैं. किसानों की प्याज को मंडी में कारोबारी खरीदने को तैयार नहीं है. ऐसे में किसानो की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें :- छोटे किसानो के लिए वरदान है खेती की ये तकनीक, मल्टी फार्मिंग करके कमा सकते हैं लाखों का मुनाफा
आंकड़े के अनुसार 70% तक बर्बाद हुई प्याज की फसल
बेमौसम बारिश के कारण प्याज की फसल बहुत बुरे तरीके से प्रभावित हुई है. इसका हाल जमीनी स्तर पर देखा जा सकता है. आंकड़े के अनुसार खराब मौसम के कारण साठ से सत्तर प्रतिशत तक फसल को नुकसान पहुंचा है. प्याज बर्बाद होने के कारण किसानो को लाभ नहीं मिल पा रहा है. अब किसान सरकार से राहत की मांग कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि उन्हें आर्थिक मदद मिलनी चाहिए.
यह भी पढ़ें :- Mandsaur Mandi Bhav : आज का मंदसौर मंडी भाव 09 मई
मंडी भाव ग्रुप से जुड़ें –