HomeBajaj लांच करने जा रहा है ये सुपर बाइक, 400 CC के...

Bajaj लांच करने जा रहा है ये सुपर बाइक, 400 CC के इंजन वाली इस बाइक के ऊपर है सबकी नज़र

bajaj बहुत जल्द अपने ग्राहकों के लिए पहली 400cc की सुपर बाइक को मार्केट लांच करने जा रही है. इसकी लॉन्चिंग को लेकर तारीख भी तय कर ली गई है. जानिए कब लांच की जाएगी ये गाड़ी …

कब लांच होगी bajaj triumph 400

इस समय बाजार में सुपर बाइक ने तहलका मचा रखा है सभी को सुपर बाइक्स देखने में बड़ी कूल लगती है. युवाओं के बीच में आजकल सुपर बाइक्स का अलग ही क्रेज है. यही सब देखते हुए बाइक कंपनियां भी मार्किट में एक से बढ़कर एक सुपर बाइक को उतार रही हैं. ऐसे ने बजाज भी अपने ग्राहकों की जरूरत और मार्केट में सुपर बाइक्स के बढ़ते क्रेज को ध्यान में रखते हुए ट्रायम्फ-बजाज की पहली सुपर बाइक को लॉन्च करने जा रही है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, Bajaj-Triumph Motorcycle की लॉन्चिंग तरीक तय कर ली गयी है यह 5 जुलाई, 2023 मार्केट में लांच की जा सकती है.

यह भी पढ़ें :- Hero की ये गाड़ी मचा रही है मार्केट में धमाल, दमदार इंजन के साथ ये है इसकी खासियत

जानकारी के लिए बता दें कि पहले इस बाइक को लेकर चर्चा हो रही थी कि इसकी लॉन्चिंग 27 जून, 2023 के दिन होनी थी. लेकिन किसी कारणवश लॉन्चिंग 27 तारीख को नहीं हो पाई और लौन्चिंग की तरीक को आगे बढ़ा दिया गया है और अब यह बाइक 5 जुलाई के दिन आपको देखने को मिल सकती है. आइए बजाज की इस बाइक की खासियत व अन्य जानकारी के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं …

क्या हैं इस के फीचर्स

बजाज की इस सुपरबाइक में आपको कई तरह के खास फीचर्स देखने को मिलेंगे.

इस गाड़ी में सिंगल एग्जास्ट दिया गया है. लुक्स की बात करें तो इसमें एक रियर ग्रैब हैंडल, एक सिंगल-पीस सीट और बार-एंड मिरर भी मौजूद हैं साथ ही रेट्रो-स्टाइल हेडलाइट्स, एक सिंपल फ्यूल टैंक और ओपन फ्रेम भी है. ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए बजाज की इस बाइक में एक सिंपल डिजाइन और एक नया-रेट्रो डिजाइन लैंगुएज भी दिया जाएगा.लंबे समय तक सुचारु रुप से चलाने के लिए यूएसएसडी फ्रंट फोर्क्स, एक रियर मोनोशॉक, डिस्क ब्रेक, राउंड हेडलैम्प्स और अलॉय व्हील्स जैसे गजब के फीचर्स देखने को मिलते हैं .बजाज की इस गाड़ी में 400CC का इंजन मिलने की संभावना है. बताया जा रहा है कि यह गाड़ी काफी दमदार होने वाली है इसमें 35-40bhp तक की पावर और यह 40Nm से अधिक का टार्क जेनरेट कर सकती है.

यह भी पढ़ें :- स्पोर्ट्स बाइक को पीछे छोड़ने आ रही है ये इलेक्ट्रिक बाइक, pulsar KTM से भी तगड़ा है इसका लुक

इस गाड़ी से होगा मुकाबला

यह बाइक बाजार में कई सुपर बाइक्स को टक्कर देगी और साथ ही इसके कुछ फीचर्स कई तरह की बाइकों से मिलते-जुलते रेहने की संभावना भी बताई जा रही है. अनुमान है कि Bajaj-Triumph की ये गाड़ी मार्केट में अपनी धाक ज़माने वाली रॉयल एनफील्ड की क्लासिक और मेटियर को टक्कर देगी. इसके अलावा लोगों का यह भी मानना है कि यह बाइक अपने लेवल की अन्य सभी बाइकों को कड़ी टक्कर देगी.

यह भी पढ़ें :- इस e-Bike की कीमत है मोबाइल के बराबर, फीचर्स जानकर हो जायेंगे हैरान

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments