HomenewsBAJAJ की नई Platina 110, 85 के माइलेज के साथ मिलेगा ये स्पेशल...

BAJAJ की नई Platina 110, 85 के माइलेज के साथ मिलेगा ये स्पेशल फीचर…

Bajaj अपनी नई Platina 110 लांच करने जा रही है Platina 110, Bajaj का एक बहुत ही सफल बाइक मॉडल रहा है. खासकर माइलेज के मामले में तो का कोई मुकाबला नहीं है अब Bajaj ने अपने इस मॉडल में एक और शानदार फीचर जोड़ते हुए इसे और भी ख़ास बना दिया है..

ABS ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आएगी Platina 110

भारत में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए कार निर्माता कंपनियों के बाद अब टू व्हीलर निर्माता कंपनियों ने भी बाइक चलने वालों की सुरक्षा लिए बाइक में ABS यानि एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम देना शुरू कर दिया. साथ ही कंपनियां सिंगल चैनल और डुअल चैनल एबीएस सेटअप बाइकों में दे रही हैं। Bajaj की ये शानदार ABS बाइक देती है 85 kmpl का दमदार माइलेज और शानदार कम्फर्ट बनाते है इसे और भी ख़ास. यहां हम बात कर रहे हैं बजाज प्लेटिना 110 (Bajaj Platina 110) की.यह बाइक देश की सबसे कम कीमत वाली एबीएस बाइक है। अगर आप भी इसे पसंद करते हैं तो यहां जान सकते हैं इस एबीएस वाली प्लेटिना की कीमत से लेकर इंजन और ब्रेकिंग सिस्टम तक की पूरी जानकारी

यह भी पढ़ें :- इस विधि से खेती के लिए सरकार देगी 95% सब्सिडी, होती है बम्पर पैदावार वो भी बिना किसी नुकसान के

बाइक का इंजन

Bajaj प्लेटिना 110 में कंपनी की तरफ से सिंगल सिलेंडर वाला 115.45cc का इंजन दिया जाता है जो की एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित DTS-i इंजन होता है यह इंजन 8.6PS की अधिकतम पावर और 9.81Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। साथ ही इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को भी जोड़ा गया है।

यह भी पढ़ें :- अगले साल 2024 से भारत में बंद होने वाली है डीज़ल गाड़ियां, वजह प्रति वर्ष 40 लाख मौतों का कारण

माइलेज के मामले में है सबसे आगे

वैसे तो bajaj की प्लेटिना का इस मामले में कोई मुकाबला नहीं है लेकिन इस नए मॉडल के लिए Bajaj ऑटो दावा करती है कि यह एक लीटर पेट्रोल पर 84-85 किलोमीटर तक चल सकती है। ख़ास बात यह है की इसे ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

सस्पेंशन बनाता है बाइक को और भी

Bajaj प्लेटिना 110 के फ्रंट व्हील में व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है जिसके साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) को भी जोड़ा गया है। अगर बात की जाये बाइक के सस्पेंशन सिस्टम की तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन गैस चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर को दिया गया है।

यह भी पढ़ें :- इसकी खेती से केवल 2 महीने में होगी 1 लाख रूपए तक की कमाई ,कम समय में पाए अधिक मुनाफा

स्पेशल फीचर

बजाज प्लेटिना 110 के फीचर्स की बात करें तो लंबी सिंगल पीस सीट, चौड़े पिलियन फुटरेस, गैस चार्ज्ड स्प्रिंग रियर सस्पेंशन ये बनाते हैं सफ़र को बहुत आरामदायक साथ ही ट्यूबलेस टायर, एलईडी डीआरएल, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले, एबीएस स्टेटस, गियर पोजिशन इंडिकेटर, शिफ्ट प्रोम्प्ट जैसे फीचर्स इस गाड़ी को और भी ख़ास बनाते हैं ।

यह भी पढ़ें :- इस बिजनेस के लिए सरकार दे रही है 90% तक सब्सिडी,केवल 10 फीसदी ही करना होगा खर्च

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments