अगर आप एक किसान है तथा आप अनार की खेती करते है या करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े क्योकि इस पोस्ट में हम आपको अनार की एक नई किस्म के बारे में बताएँगे जिसकी खेती करके आप लाखो का मुनाफा कमा सकते है.
यह भी पढ़े:- मटर की अगेती खेती में करे इन 5 किस्मों की बुवाई, प्रति एकड़ में होगा लाखों का मुनाफा
अनार की उन्नत किस्म
आपको बता दे की हमेशा से ही अनार पर नई नई रिसर्च होती रहती है और नई नई किस्मो को विकसित किया जाता है और फिर उन्हें बाजार में बेचा जाता है तथा अनार की नई किस्मो का बोलबाला बाजार में लम्बे समय तक चलता है अमेरिका जैसे देशो में इसकी डिमांड काफी ज्यादा रहती है आपको बता दे की इस समय में विदेशो में अनार की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ रही हिया यदि आप इसकी खेती करते है तो आप एक अच्छा मुनाफा कमा सकते है और ऐसे में यदि आप अनार की उन्नत किस्म की खेती करते है तो आप इससे बहुत ही पैसा कमा सकते है अगर आप इसकी ऐसी उन्नत किस्म के बारे में जानना चाहते है जिसकी खेती करके आप उसका उत्पादन ज्यादा मात्रा में कर पाए तो आपको बता दे की अभी बाजार में भगवा नाम की अनार की किस्म काफी बढ़िया है इसकी किस्म के अनार की विदेशो में काफी मांग है और इसकी वजह है इसका अनोखापन.इस अनार की मांग यूएई, बांग्लादेश, नेपाल, नीदरलैंड, सऊदी अरब, श्रीलंका, थाईलैंड, बहरीन, ओमान, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों में काफी ज्यादा बढ़ चुकी है. अभी हाल ही में अमेरिका से भारतीय अनार की मांग को दर्ज कराया गया है.अभी हाल ही में अनार को अमेरिका में निर्यात किया गया है.इस समय भारतीय अनार की मांग काफी ज्यादा बढ़ रही है इसीलिए यदि आप इसकी खेती करते है तो आप काफी बढ़िया पैसा कमा सकते है.
यह भी पढ़े:-इस फल की खेती से होगा मोटा मुनाफा इससे होते है अनेक लाभ
क्या है इस किस्म की खासियत
अगर आप एक किसान है तथा आप यह जानना चाहते है की आखिर अनार की इस किस्म की इतनी डिमांड क्यों है आखिर इसमें कौन से गुण है जो की इसे इतना डिमांडिंग बनाते है आखिर क्या है इस किस्म की खासियत तो आपको बता दे की भगवा अनार ,लाल अनार की तुलना में बेहतर होता है यह लोगो की इम्युनिटी को बढ़ने में काफी मदद करता है तथा इसके साथ साथ ही यह स्वाद में भी काफी अच्छा होता है यदि आप इसका सेवन करते है तो यह आपको काफी सकारात्मक परिणाम देगा यह एक अच्छा एंटीऑक्सीडेंट है और इसका स्वाद तो लाजवाब है जिसकी वजह से यह काफी प्रसिद्द होता जा रहा है इस किस्म के अनार का रंग भगवा होता है तथा इसके फल आकर में भी बड़े होते है इसके फल चिकने तथा चमकदार होते है.
यह भी पढ़े:-अब सरकार इस भाव पर किसानो से खरीदेगी प्याज
किसानों को कितना होगा फायदा
भारतीय अनार की मांग बढ़ने से भारत के अनार उत्पादक किसानों को काफी फायदा होगा। निर्यात से वस्तु का मूल्य बढ़ता है और इस श्रृंखला में न सिर्फ बहुत लोगों को रोजगार मिलता है। बल्कि इससे किसानों के उत्पाद की भी मांग बढ़ती है और उन्हें ज्यादा कीमत मिलती है। हाल ही में अमेरिका ने अनार की मांग दर्ज कराई है। अमेरिका में भारतीय अनारों की कीमत काफी ज्यादा मिलती है। एपीडा के अध्यक्ष अभिषेक देव ने बताया कि अमेरिका में अनार के निर्यात से ज्यादा कीमत मिलेगी और किसानों की आय में भी बढ़ोतरी होगी। अनार के आयातकों से उत्साहजनक प्रक्रिया देखने को मिली है।
यह भी पढ़े:- धान की फसल बर्बाद कर देंगे ये रोग, पहले ही जान लें वरना होगा भारी नुकसान
कैसे करें इसकी खेती
इस समय अनार की डिमांड पूरे विश्व में काफी ज्यादा है ऐसे में यदि आप इसकी खेती करना चाहते है तथा यह जानना चाहते है की यदि आप इसकी खेती करना चाहते है तो आपको बता दे की यह एक ऐसी फसल है जो की शुष्क एवं अर्द्धशुष्क इलाको में की जाती है यह ऐसी फसल है जो की 10 डिग्री के तापमान में भी जीवित रह सकती है तथा 48 डिग्री के तापमान को भी आसानी से सह लेती है.यदि इस फसल को तापमान ज्यादा मिले तो इसके फलो की गुणवत्ता अच्छी रहती है इससे फलो की मिठास में वृद्धि हो जाती है जिससे की आपको इसके अच्छे भाव मिलते है लेकिन यदि इसमें तापमान कम हो या बारिश का मौसम हो तो आपको इसकी विशेष देखभाल की आवश्यकता पड़ती है इससे फलो की गुणवत्ता प्रभावित होती है और फसल में काफी रोग लगते है अगर आप इसकी खेती करने के लिए इसके खेती में उपयुक्त मिटटी बारे में जानना चाहते है तो आपको बता दे की इसमें सबसे आवश्यक तो आपके खेत में जल निकासी की उत्तम व्यवस्था हो और बलुई दोमट मिटटी में इस्किखेती काफी अच्छी होती है.मिटटी में कार्बनिक पदार्थो का होना अतिआवश्यक है तथा मिटटी का पी एच मान 6.5 से 7.5 के बीच रहता है तो काफी बढ़िया होता है. बात करे इसकी सिंचाई की तो आपको इसकी सिचाई के लिए ड्रिप या छिडकाव वाली विधि से सिंचाई करना ज्यादा बेहतर होता हिया आपको बुवाई के तुरंत बाद ही पहली सिचाई करनी होती है और गर्मियों में हर 7 दिन पर सिचाई करनी पड़ती है और सर्दियों में अआप्को 15 से 20 दिन में सिचाई करना पड़ता है.
यह भी पढ़े:-इस तरीके से करे अपने खेत की मिटटी का परीक्षण और…
कितनी होगी उपज एवं उससे कमाई
अगर आप इसकी खेती करना चाहते है तो आपको बता दे की यह किस्म किसानों को एक पौधा 30 से 38 किलोग्राम तक की उपज दे सकता है। यह अनार की सबसे ज्यादा उपज देने वाली किस्म है। आपको बता दे की इसमें प्रति हेक्टेयर 600 पौधे तक लगाए जा सकते हैं। इस प्रकार प्रति हेक्टेयर में कुल उपज 18000 किलोग्राम तक की हो सकती है। तथा किसान इसे थोक भाव में व्यापारी को बेचेंगे तो प्रति किलो 50 से 60 रुपए तक का भाव मिल सकता हैं। इस तरह आप अनार की खेती करके प्रति हेक्टेयर लगभग 10 लाख रुपए की साल कमी कर सकते है। यदि आपकी इसमें 3 लाख रुपए की लागत लग जाये तथा श्रम को भी हटा दे तो इस अनार की खेती करने वाले किसान को 7 लाख रुपए सालाना शुद्ध मुनाफा हो सकता है।
यह भी पढ़े:-इस फूल की खेती करके कमाएंगे आप पूरे साल बहुत मुनाफा,त्योहारों…