खरीफ की फसल लगाने का समय आ गया है पूरे देश में मानसून ने दस्तक दे दी है ऐसे में किसानो ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है देश में अधिकांशतः धान की खेती की जाती है लेकिन कई स्थानों पर सोयाबीन की खेती भी की जाती है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं सोयाबीन लगाने की सही विधि जिससे होगा बम्पर उत्पादन और आप कम पाएंगे बेहतर मुनाफा..
अच्छे उत्पादन के लिए क्या करें
नमस्कार, दोस्तों अगर आप भी सोयाबीन किसान हैं और सोयाबीन की फसल से अच्छा उत्पादन चाहते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी फसल की पैदावार को कई गुना बाधा सकते है. ये निर्देश खुद सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान द्वारा दिए गए हैं. सबसे पहले तो आपको सोयाबीन के बीजों का बीजोपचार करना चाहिए इसके बाद इसे खेत में लगाना चाहिए. आइये जानते हैं क्या है इसकी सही विधि.
यह भी पढ़ें :- खुशखबरी इन किसानो को मिलेगी गेंहू पर बोनस राशि, बस करना होगा यह काम
कैसे करें बीजोपचार
सोयाबीन अनुसंधान संस्थान द्वारा सोयाबीन के किसानों को सोयाबीन के बीज की जौविक टीकाकरण की सलाह दी गई है । सोयाबीन की बुवाई करते समय बीज को जैविक कल्चर ब्रेडीरायबियम + पी.एस.एम् प्रत्येकी 5 ग्राम/किग्रा. के हिसाब से बीजोपचार किया जाना चाहिए। अगर किसान चाहें तो रासायनिक फफूंद नाशक के स्थान पर जैविक फफूंद नाशक ट्रायकोडर्मा का भी उपयोग कर सकते है इसके लिए 10 ग्राम/किग्रा बीज की दर से इसका उपयोग किया जाना चाहिए. इसे जैविक कल्चर के साथ मिलकर प्रयोग किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें :- दाल के भाव कब होंगे कम देश में 170 रूपए किलो बिक रही है दाल
कैसे करें सोयाबीन की बुवाई
सोयाबीन अनुसंधान संस्थान ने सोयाबीन की बुवाई के लिए जून का महिना सबसे उपयुक्त माना है. जून की अवधि में सोयाबीन की बुबाई करने से पहले किसानो को यह सलाह दी जाती है कि अगर किसान सोयाबीन की फसल से अच्छा उत्पादन चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें सोयाबीन की कतारों में बुवाई करनी चाहिए इन कतारों के बीच कम से कम 45 से.मी. की दूरी होनी चाहिए.। साथ ही इसके बीज जमीन में कम से कम 2-3 सें. मी. की गहराई पर लगाये जाने चाहिए इसके 2 पौधों के बीच में 5-10 से.मी. की दूरी रखनी चाहिए । अगर बात करें बीज की तो न्यूनतम 70% अंकुरण के आधार पर सोयाबीन का बीज दर 65-70 किग्रा/हे. होती है इसके अनुसार ही किसानो को अपने खेत में सोयाबीन लगाना चाहिए ।
यह भी पढ़ें :- इस कृषि उपकरण पर सरकार दे रही है बम्पर सब्सिडी जानिए कैसे ले सकते हैं योजना का लाभ
बुवाई के बाद क्या करें
जैसा की हमने ऊपर बताया इस तरीके से बुवाई करने के बाद आपकी फसल की पैदावार निश्चित तौर पे बढ़ जाएगी लेकिन इसके लिए आपको अपने खेत में सही समय पर कीटनाशक और उर्वरक का इस्तेमाल करना होगा. साथ ही यह भी सुनिश्चित करें की आपके खेत में पानी निकलने की उत्तम व्यवस्था होनी चाहिए जिससे की खेत में पानी न भरे. अगर आप इन टिप्स को फॉलो करेंगे तो आपकी फसल कि पैदावार में इजाफा होगा और आप बेहतर मुनाफा कमा पाएंगे.
यह भी पढ़ें :- धान की ये हाइब्रिड किस्मे देती है दो गुना उत्पादन, इन्हें लगाकर हो जायेंगे मालामाल
मंडी भाव ग्रुप से जुड़ें –