सीखो कमाओ योजना: कार युवाओं के लिए एक से बढ़कर एक योजनायें निकालती है जिससे युवाओं को काफी फायेदा होता है. ऐसी ही एक योजना मध्यप्रदेश सरकार चला रही है जिसमे युवाओं को 8 से 10 हजार रूपए महीने दिए जायेंगे. योजना के बारे में अधिक जानने के लिए, आगे पढ़ें..
क्या है सीखो कमाओ योजना
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की शुरूआत की है। इस योजना के तहत राज्य में युवाओं को 8 से 10 हजार रूपए हर महीने देने की बात कही जा रही है. इस योजना के लिए राज्य के इच्छुक युवाओं का पंजीयन 15 जून 2023 से प्रारंभ किया गया है। जो कि 31 जुलाई को समाप्त हो गया है। इस योजना के लिए 1 अगस्त से विभिन्न प्रतिष्ठानों में युवाओं का प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाएगा और 8 से 10 हजार रूपए दिए जायेंगे यह राशि स्टाइपेंड के रूप में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के खाते में बैंक डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किए जाएंगे। अगर आप भी मध्यप्रदेश के मूल निवासी हैं और आपने भी इस योजना के अंतर्गत आवेदन किया है तो आपको भी इस योजना का लाभ मिलेगा. इस महीने से आप भी इस योजना में मिलने वाले लाभ और प्रशिक्षण का प्राप्त कर सकें।
यह भी पढ़ें :- इन यंत्रो पर सरकार दे रही है बम्पर सब्सिडी जिनसे कमा सकते है आप लाखो रूपये
क्या रही आवेदन की प्रक्रिया
सीखो कमाओ योजना में प्रशिक्षण देने के लिए कंपनियों और प्रतिष्ठानों का पंजीयन 7 जून 2023 से प्रारंभ हो चुका है और इसी के साथ राज्य के युवाओं, जो योजना में रूचि रखते हैं उनका भी पंजीयन 15 जून 2023 से प्रारंभ हो जो कि 31 जुलाई 2023 तक चला है। प्रतिष्ठानों में मध्यप्रदेश के अनुबंध हस्ताक्षर की कार्रवाई की जाएगी और 1 अगस्त 2023 से विभिन्न प्रतिष्ठानों में युवाओं का प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिया जाएगा। अभी तक मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की सभी प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से की गयी है जिसे आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही पूर्ण कर सकते हैं। अगर आप भी घर पर बैठे-बैठे ही मोबाइल से सीखो कमाओ योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको योजना की अधिकारिक वेबसाइट https://mmsky.mp.gov.in/ पर जाना होगा।
- 1. इसके बाद आप आधिकारिक पोर्टल के होम पेज पर दिए गए ‘अभ्यर्थी पंजीयन’ विकल्प पर क्लिक करें।
- 2. आगे आपको आवश्यक निर्देश और पात्रता से संबंधित दस्तावेजों के बारे में बताया जाएगा आपको आगे बढ़ने के लिए ‘मैने योजना का अवलोकन कर लिया है’ विकल्प पर टिक मार्क करते हुए ‘आगे बढ़ें’ बटन पर क्लिक करना होगा।
- 3. अगले पेज में आपको पंजीयन फॉर्म भरना होगा। सबसे पहले अपना समग्र आईडी दर्ज करें, फिर कैप्चा कोड दर्ज करें। इसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा जिसे सत्यापित करना होगा।
- 4. अब आपके समग्र में दर्ज जानकारी प्रदर्शित की जाएगी। आपको बस फॉर्म सबमिट करना होगा। और फिर आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक SMS प्राप्त होगा जिसमें आपका यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा। SMS में प्राप्त आइडी और पासवर्ड को आप अपने हिसाब से बदल सकते हैं। और लॉगिन कर सकते हैं।
- 5. सीखो कमाओ योजना में प्राप्त आइडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करने के बाद आपको अपनी शैक्षणिक योग्यता और सहायक दस्तावेजों को संलग्न करना होगा।
- 6. आगे आपको ऑन-जॉब-ट्रेनिंग (OJT) कोर्स एवं स्थान का विवरण दर्ज करना होगा। आप अपनी शैक्षणिक योग्यता एवं पसंद के अनुसार कोर्स का चुनाव कर सकते हैं।
- 7. अंत में आपको अपनी ट्रेनिंग करने के स्थान का चुनाव करना होगा आप एक से अधिक स्थानों का चुनाव कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें :- अब घर घर आटा भेजेगी सरकार, महंगाई से मिलेगी राहत
कैसे दिया जायेगा प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में काम करने का प्रशिक्षण दिया जायेगा इसका प्रशिक्षण अलग अलग जगहों पर दिलाया जाएगा युवाओं के द्वारा चयन किए गए कोर्स और स्थानों पर प्रशिक्षण की व्यवस्था कराई जाएगी। मध्य प्रदेश सरकार युवाओं को उनके कौशल और प्रशिक्षण का समर्थन करने में मदद करेगी ताकि अच्छे रोजगार के लिए युवा अपने कौशल में विकास कर सकें और अपने लिए रोजगार के नए अवसर बना सकें।
यह भी पढ़ें :- लाडली बहना योजना की राशि बढाकर की गयी 3000 जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन
प्रशिक्षित युवाओं को किया जायेगा प्रमाणित
इस योजना के अंतर्गत जितने भी लोगों को प्रशिक्षण दिया जायेगा उन्हें बाद में इसके लिए प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा. मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत चयनित युवाओं को प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद मध्य प्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार बोर्ड द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। और इसी के साथ प्रशिक्षण के दौरान निर्धारित स्टाइपेंड शैक्षणिक योग्यता के अनुसार 8000 से 10,000 रूपए दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें :- हो गयी धान की रोपाई अब इन स्टेप्स को करें फॉलो होगी दोगुनी पैदावार