अगर आप किसान है तथा आप जानना चाहते है की सरकार आखिर किसानो का प्याज किस भाव पर खरीदने वाली है.इससे सम्बंधित पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े.
यह भी पढ़े:-इन चीजों की घर पर ही करे खेती और बचाए अपने हजारो रूपये
किस भाव पर लेगी सरकार प्याज
अगर आप एक किसान है तथा आपने इस साल प्याज की खेती करी है तथा आप जानना चाहते है की सरकार इस बार प्याज को किस भाव पर खरीदेगी तो आपको बता दे की हमारे देश के केन्द्रीय मंत्री पियूष गोयल ने कहा है की एनसीसीएफ तथा नेफेड ने सोमवार के दिन पूरे देश के उपभोताओ हेतु 25 रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से प्याज को खरीदना शुरू क्र दिया था तथा अब इसे और भी बढ़ावा दिया जाएगा तथा उनके द्वारा कहा गया है की उनके लिए किसान तथा उपभोक्ता दोनों ही आवश्यक एवं समान है उन्होंने यह भी कहा है किसानो से उनका आग्रह है की वे इसकी चिंता न करे तथा अपनी प्याज को सही कीमत पर ही बेचे.उन्होंने भिन्न भिन्न की वजह से भाव बढ़ने की संभावना को देखते हुए एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाई गयी है. उनके द्वारा कहा गे है की किसानो को ज्यादा जल्दबाजी नही करनी है फसल को तभी भेजना है जब आपको उसका सही रेट मिले.इसीलिए महाराष्ट्र में 2410 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से प्याज को खरीदना प्रारम्भ कर दिया है.
यह भी पढ़े:-इसकी खेती करके आप भी कमा सकते है लाखो रूपये,काफी रहती है इसकी डिमांड
सरकार कितने में बेचेगी प्याज
अगर आप एक आम उपभोक्ता है तो आप यह जरुर जानना चाहते होंगे की आखिर बाजार में आपको प्याज किस कीमत पर मिलेगी तथा इसके भाव बढ़ेंगे या कम होंगे या फिर स्थिर रहेंगे तो आपको बता दे की सरकार कीमतों में संतुलन बनाये रखने के लिए प्याज को आम उपभोक्ताओं को 25 रूपये किलो के भाव से उपलब्ध कराएगी. केन्द्रीय मंत्री गोयल ने कहा है की वे देश में उन जगहों पर पहुंचेगें जहाँ पर प्याज के भाव दिन प्रतिदिन बढ़ रहे है कहीं कहीं प्याज की कीमते बढती ही जा रही है आपको बता दे की प्याज के भाव 30 रूपये किलोग्राम से बढ़कर 40 रूपये किलोग्राम हो गए है.
यह भी पढ़े:-आर्गेनिक खाद से बना सकते हैं बड़ा बिज़नेस, इसे बेचकर होती है लाखों की कमाई
क्या है सरकार की प्लानिंग
अगर आप एक किसान या एक उपभोक्ता है तो आप यह जरुर जानना चाहते होंगे की आखिर सरकार कैसे प्याज को इतने दाम पर खरीदेगी और इस भाव पर उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराएगी आखिर इसके पीछे सरकार की क्या प्लानिंग है तो आपको बता दे की इसके सम्बन्ध में सरकार ने दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए जिसके तहत सरकार ने एक्सपोर्ट पर 40 प्रतिशत टैक्स तय किया है.तथा इसके साथ ही एनसीसीएफ तथा एनएफईडी 3 लाख टन प्याज न खरीदकर 5 लाख टन प्याज को खरीदने वाले है.ताकि देश के किसानो को कोई भी समस्या या परेशानी न हो इसमें 2 लाख टन प्याज 2410 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदेंगे तथा ये उपभोक्ताओं को प्याज 25 रूपये किलो के हिसाब से बेचेगी.तथा ये सब्सिडी सरकार के द्वारा दी जाएगी.
यह भी पढ़े:-इस फूल की खेती करके कमाएंगे आप पूरे साल बहुत मुनाफा,त्योहारों पर होगी बम्पर कमाई
इतनी लगेगी एक्सपोर्ट ड्यूटी
अगर आप एक किसान है तथा यह जानना चाहते है की आखिर सरकार प्याज पर एक्सपोर्ट ड्यूटी कितनी लगाएगी इस साल प्याज के भाव में भारी वृद्धि की संभावना को देखते हुए केंद्र सरकार ने 19 अगस्त को सब्जी की घरेलू उपलब्धता में सुधार करने हेतु शुरू से ही 31 दिसंबर तक के प्याज के निर्यात पर 40 प्रतिशत ड्यूटी को लगा दिया जा चुका है.एशिया की प्याज की सबसे बड़ी मंडी जो की नासिक के लासलगांव की कृषि उपज बाजार समिति के द्वारा केंद्र के इस निर्णय के विरोध में अनिश्चित समय के लिए प्याज के व्यापर पर रोक लगा दिया है इसीलिए उसे राज्य से प्याज को खरीदने के लिए काफी ज्यादा मजबूर होना पडा.
यह भी पढ़े:-इस तरीके से करे अपने खेत की मिटटी का परीक्षण और अपनी फसल का उत्पादन करे दुगुना