Homenewsअब पेड़ लगाने पर सरकार दे रही है पेंशन, लगाने वाले को...

अब पेड़ लगाने पर सरकार दे रही है पेंशन, लगाने वाले को दिए जायेंगे 2500 रूपए

आपने आज तक केवल वृद्ध लोगों की पेंशन के बारे में सुना होगा लेकिन अब सरकार लेकर आई है ये अनोखी स्कीम जिसमे अब पेड़ों को भी दी जाएगी पेंशन यानि जो भी पेड़ लगाएगा उसे 2500 रूपए मिलेंगे..

अब पेड़ों को भी दी जाएगी पेंशन

आपने अभी तक बुजुर्गों को दी जाने वाली वृद्धावस्था पेंशन के बारे में तो सुना होगा परंतु ये स्कीम है बिलकुल अनोखी अब वृक्षों को भी पेंशन दी जाएगी। जाहिर तौर पर पेड़ को तो पेंशन दी नहीं जा सकती उसे ही दी जाएगी जो इसका मालिक होगा. इस योजना के तहत सरकार की तरफ से 2500 रूपए की राशि पेड़ के मालिक को दी जाएगी जिससे वो पेड़ की अच्छी तरह से रख रखाव कर सके. पर्यावरण बचाने के लिए सरकार की तरफ से ये एक प्रयास है ताकि लोग पेड़ों को कटे नहीं और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगायें.

यह भी पढ़ें :- इसकी खेती से कमा सकते हैं लाखों का मुनाफा, साल भर बाजार में रहती है इसकी डिमांड

कहाँ दी जाएगी पेंशन

आपको पेंशन के बारे में तो पता चल गया लेकिन अब ये भी जानना जरुरी है की ये योजना देश में कहाँ कहाँ लागू होगी. तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की अभी हरियाणा में ये स्कीम लागू की जा रही है. राज्य में योजना के लागू हो जाने से अब लोग अपने घर के आंगन में खड़े और खेत में लगे हुए पेड़ों की पेंशन लेने के हक़दार होंगे। हरियाणा के वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री कंवर पाल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण के लिए निरंतर प्रयासरत है इसी के तहत यह योजना शुरू की गई है।

यह भी पढ़ें :- आ गए मानसून इन जिलों में होगी तेज़ बारिश मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

किस योजना के तहत दी जाएगी पेंशन

हरियाणा के वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री कंवर पाल ने बताया कि “द हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन स्कीम” को राज्य के लोगों के लिए जीवनदायिनी है. साथ ही योजना के बारे में बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी पेड़–पौधों के संरक्षण का बीड़ा उठाया है. इसी के तहत ये योजना शुरु की जा रही है. पेड़ ही हमें प्राणवायु देते हैं इसीलिए सरकार पेड़ पौधों के संरक्षण के लिए योजना चला रही है. उन्होंने बताया कि अभी यह स्कीम 5 साल के लिए ही बनाई गई है, बाद में आवश्यकता एवं सुझावों के आधार पर इसमें आगे सुधार किया जायेगा साथ ही इसके परिणामों को देखते हुए इसे आगे बढाया जा सकेगा। 

यह भी पढ़ें :- पालीहाउस में खेती करने से होगा बम्पर मुनाफा, प्लांट लगाने के लिए सरकार दे रही है 80%तक सब्सिडी

किस पेड़ पर दी जाएगी पेंशन

जानकारी के अनुसार इसमें एक ही बीज़ से उत्पन्न पेड़ों को शामिल किया गया है। योजना के तहत फिकसबेंगालेंसिस की तरह एक बीज से उत्पन्न होने वाले पेड़ों के उपवन को भी एक ही पेड़ माना जाएगा। इसी के साथ इस स्कीम में गिरे हुए पेड़, खोखले, मृत, सूखे और रोगग्रस्त पेड़ शामिल नहीं हैं। और यह पेड़ खुद की जमीन पर होना चाहिए वन भूमि पर खड़े पेड़ इस योजना के तहत कवर नहीं किए जाएंगे. इसी के साथ पेड़ की आयु 75 वर्ष होना चाहिए.

यह भी पढ़ें :- PM किसान योजना के लिए लांच किया गया ऐप, अब नहीं होगा कोई फर्जीवाडा

कितनी दी जाएगी पेंशन

हरियाणा के पर्यावरण मंत्री ने योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि द हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन स्कीम में 75 वर्ष से अधिक आयु के किन–किन पेड़ों को शामिल किया जाएगा, इस बात का निर्णय एक कमेटी द्वारा किया जाएगा। यह कमेटी डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर की अध्यक्षता में बनाई जाएगी इसी के साथ पर्यावरण मंत्री श्री कंवर पाल ने जानकारी दी कि प्राण वायु देवता पेड़ के रख–रखाव के लिए राज्य सरकार द्वारा 2500 रुपये वार्षिक पेंशन पेड़ के मालिकों को दी जाएगी।  यह राशि पेड़ के मालिक के बैंक खाते में सीधे भेज दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्राण वायु देवता पेड़ की पेंशन हर वर्ष “ओल्ड ऐज सम्मान पेंशन स्कीम” की तर्ज पर हर वर्ष बढ़ाई जायेगी।

पर्यावरण मंत्री का कहना है की हमारे बड़े–बुजुर्गों की तरह ज्यादा आयु के पेड़ों ने भी हम सबको निःस्वार्थ भाव से शीतल छाया और अनमोल ऑक्सीजन प्रदान की है। उन्होंने अधिक से अधिक पेड़ लगाने तथा उन्हें न काटने और उनकी देखभाल करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें :- इस फसल की खेती के लिए सरकार दे रही है 10 लाख रूपए, यहाँ से करें आवेदन

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments