जैसा की आप सब जानते ही है की मध्यप्रदेश में हाल ही में महिलाओं के कल्याण के लिये एक नई योजना शुरू की गयी है जिसका नाम है लाडली बहना योजना इस योजना के तहत अभी प्रदेश में महिलाओं को 1 हजार रूपए दिए जा रहे हैं लेकिन अब इस योजना में हुआ बदलाव ₹1000 नहीं, मिलेंगे ₹3000। जानिए कैसे?
कैसे मिलेंगे 3000 रूपए
मुख्य मंत्री लाडली बहन योजना के तहत प्रदेश की ऐसी विवाहित महिलाए जिनकी उम्र 23वर्ष से 60वर्ष तक की हैं उन महिलाओं को प्रति माह ₹1000 रुपया दिए जा रहे है।लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा यह घोषणा की गयी है की इसे केवल एक हज़ार तक सीमित नहीं रखा जायेगा बल्कि इस राशि 3 हज़ार तक बढाया जायेगा. सरकार का उद्देश्य है की प्रदेश में महिलाओं की स्थिति को और बेहतर किया जा सके इसी उद्देश्य को लेकर मध्यप्रदेश सरकार ने यह योजना शुरू की है. 10 जून को इस योजना की के तहत पहली बार महिलाओं के खाते में एक हजार रूपए की राशि डाली गयी. लेकिन अब मुख्यमंत्री जी ने यह बात कही है कि इस राशि को केवल 1 हजार तक सीमित नही रखा जायेगा बल्कि इसे और बढाया जायेगा.
यह भी पढ़ें :- Ladli behna yojna: अगर आपके फ़ोन में नहीं आया 1 रूपए आने का SMS तो हो सकती है ये वजह
क्या है इस योजना के लिए पात्रता
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप पर निम्न शर्ते लागू होती है
• स्वघोषित वार्षिक आय 2.5लाख से कम हो
• शासकीय विभाग /उपक्रम/मंडल/स्थानीय निकाय में नियमित/स्थायीकर्मी/संबिदाकर्मी या पेंशन प्राप्त न हो
•संयुक्त रूप से कुल पांच एकड़ या उससे अधिक कृषि भूमि न हो
• पंजीकृत चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर सहित) न हो
• वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद/विधायक न हो ।
यह भी पढ़ें :- 12वीं पास युवाओं को सरकार दे रही है 3500 रूपए प्रतिमाह, जानिए कैसे ले सकते हैं योजना का लाभ
योजना में क्या बदलाव किया गया है
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही है इस योजना के अंतर्गत 10 जून को इस योजना की पहली किश्त सभी के रूप में ₹1000 रूपए खातों में पहुंचा दिए गए है परंतु अब इस योजना में कुछ बदलाव किये जा रहे हैं । बदलाव में यह बात हो रही है कि इसमें महिलाओं को जो ₹1000 कि राशि दी जा रही है उसे बढ़ाकर ₹3000 किया जायेगा . अभी यह प्रस्ताव स्वीकार नही हुआ है सिर्फ यह घोषणा की गई है। लेकिन यह घोषणा स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा SMS के माध्यम से की गयी है जिन भी बहनों के खाते में पैसे डाले गए थे उनके मोबाइल नंबर पर यह समस भेजा गया की इस राशि को बढाया जायेगा
यह भी पढ़ें :- धान लगाने की मशीन पर सरकार दे रही है बम्पर सब्सिडी, जल्दी से कर दें आवेदन
उद्देश्य
इसके पीछे का उद्देश्य है नारियों को सशक्त बनाने का है क्योंकि सरकार का मानना है नारी सशक्त होने से प्रदेश सशक्त होगा और प्रदेश सशक्त सशक्त होगा देश सशक्त होगा
यह भी पढ़ें :- धान की ये किस्मे है सबसे बेहतर, कम पानी में भी मिलती है बम्पर पैदावार