पहले के किसान खेती के लिए बैल और हल का उपयोग किया करते थे, लेकिन आधुनिक किसान अपने खेतों की जुताई के लिए बैल और हल को छोड़कर ट्रैक्टर का इस्तेमाल करते है इससे किसानों की मेहनत और समय दोनों की बचत होती है. हालांकि, ट्रैक्टर की कीमत बहुत ज्यादा होती है ऐसे में छोटी जोत के किसान को ट्रैक्टर खरीदने से पहले सौ बार सोचन पड़ता है. लेकिन अगर हम कहें कि छोटी जोत के किसानों को ज्यादा महंगा ट्रैक्टर खरीदने की जरूरत ही नहीं है तो क्या आप यकीन करेंगे. आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रैक्टरों के बारे में बताएंगे जो बेहद छोटे हैं और इनकी कीमत भी कम है साथ ही ये खेती से जुड़े लगभग सभी काम बड़े ही आसानी से कर सकते हैं. और कीमत कम होने से छोटे किसान इन्हें आराम से खरीद सकते हैं और अपना काम कर सकते हैं.इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे 3 ऐसे ही ट्रेक्टर के बारे में…..
1. John Deere 3028 EN ट्रैक्टर
John Deere 3028 EN यह एक मिनी ट्रैक्टर है, लेकिन इसकी डिजाइन इतनी ग़जब की है कि इसके आगे बड़े बड़े ट्रैक्टर भी फेल हो जाएं. यह ट्रैक्टर में तीन सिलेंडर इंजन के साथ आता है और इसमें 28 हॉर्स पॉवर तक की शक्ति होती है. सबसे खास बात की इसमें सिंगल क्लिच और साथ ही डिस्क ब्रेक भी है. इस ट्रैक्टर में 8 गियर आगे और 8 गियर पीछे के लिए होते हैं और तो और इसमें कॉलर रिवर्स ट्रांसमिशन भी है. अगर आप ये ट्रेक्टर खरीदने जाते हैं तो यह आपको 5.65 से 6.11 लाख के बीच मिल जायेगा है. अगर आप भी छोटे किसान हैं और बड़े ट्रेक्टर नहीं खरीद सकते तो आपको ये ट्रेक्टर लेने में कोई समस्या नहीं होगी .
यह भी पढ़ें :- कैसा रहेगा आने वाले समय में मौसम का हाल, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी फिरसे पड़ने वाली है भीषण गर्मी
2. Capitan 283 4WD 8G ट्रैक्टर
यह ट्रेक्टर खासतौर से छोटे किसानों के लिए ही तैयार किया गया है जो बड़े ट्रेक्टर खरीदने में असमर्थ है. इसे मिनी ट्रैक्टर भी कहा जाता है. यह 3 सिलेंडर इंजन के साथ आता है ये ट्रैक्टर देखने में भले ही छोटा है, लेकिन काफी पावरफुल है. यह मिनी ट्रैक्टर खेती बाड़ी का हर वह काम कर सकता है जो एक बड़ा ट्रैक्टर कर सकता है.इसमें 27 हॉर्स पॉवर तक की शक्ति है, इसमें 12 गियर होते हैं, जिसमें से 9 गियर आगे की ओर लगते हैं और बाकि 3 पीछे की ओर लगते हैं. 750 किलो वजन वाले इस ट्रेक्टर की बाजार कीमत लगभग 4.25 से 4.50 लाख रुपये है. इसे खरीदने के लिए आप लोन पर भी ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें :- इस दिन आएगी PM किसान योजना की 14वी किश्त, जानिए कब तक आयेंगे आपके खाते में पैसे
3. Sonalika GT20 ट्रैक्टर
Sonalika GT20 ट्रैक्टर भी तीन सिलेंडर इंजन के साथ आता है. इस ट्रैक्टर में हमें कुल 8 गियर मिलते हैं और यह खेती से संबंधित लगभग वो सभी काम कर लेता है, जो की एक बड़ा ट्रैक्टर कर सकता है. इसमें 20 हॉर्स पॉवर की शक्ति होती है. इस ट्रैक्टर में सिंगल क्लिच और उसी के साथ ही मैकेनिकल ब्रेक भी दिए गए हैं. इसका वजन 650 किलोग्राम है और इसकी कीमत बाजार में 3 से 3.5 लाख रुपये के बीच है .
यह भी पढ़ें :- इस फसल की खेती बना सकती है आपको करोड़पति, केवल 1 किलो की कीमत है 60 लाख रूपए
मंडी भाव ग्रुप से जुड़ें –