Homenewsअब घर घर आटा भेजेगी सरकार, महंगाई से मिलेगी राहत

अब घर घर आटा भेजेगी सरकार, महंगाई से मिलेगी राहत

सरकार आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए कई योजनायें चलाती है अभी सरकार ने गेहूं के आटे के लिए परेशान लोगों को रहात पहुचाने के लिए योजना शुरू की है जिसके तहत लोगों के घर घर आटा पहुँचाया जायेगा

पंजाब सरकार चला रही है योजना

पंजाब में रहने वाले लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. यहां के लोगों को जल्द ही महंगाई से छुटकारा मिलने वाला है. इसके लिए पंजाब सरकार ने पूरी प्लानिंग कर ली है और उसके ऊपर कैबिनेट की मुहर भी लग गई है. महंगाई राहत दिलाने के लिए सरकार अब पंजाब में पैकेटबंद आटा और गेहूं की होम डिलीवरी करेगी. इस मामले में सबसे खास बात यह है कि पैकेटबंद आटा और गेहूं की होम डिलीवरी का काम फेयर प्राइस शॉप के जरिए किया जाएगा. बताया जा रहा है कि गेहूं और आटे की बढ़ती कीमतों से पंजाब की आम जनता काफी परेशान थी जिसकी वजह से महंगाई पर लगाम लगाने के लिए पंजाब सरकार ने यह फैसला किया है. जिससे आम लोगों को आटा कम कीमतों पर उपलब्ध कराया जा सके.

यह भी पढ़ें :-लाडली बहना योजना की राशि बढाकर की गयी 3000 जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन

घर घर पहुँचाया जायेगा आटा

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें आटा और गेहूं की होम डिलीवरी को लेकर फैसला किया गया. इस फैसले में यह कहा गया है कि पैकेटबंद आटे की होम डिलीवरी वजन करने के बाद की जाएगी. इसी के साथ लाभार्थियों के कहने पर खुले गेहूं की डिलीवरी भी की जाएगी. सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि लोगों को आटे के लिए भटकना न पड़े और लोगों को आसानी से और कम कीमत पर आता उपलब्ध कराया जा सके. सरकार के इस फैसले से पंजाब की आम जनता काफी खुश है.

यह भी पढ़ें :-हो गयी धान की रोपाई अब इन स्टेप्स को करें फॉलो होगी दोगुनी पैदावार

बारिश की वजह से लिया गया फैसला

दरअसल, पंजाब में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. इससे गांव से लेकर शहरों तक हर जगह जलभराव हो गया है. ऐसी स्थिति में आटा और गेहूं खरीदने के लिए लोगों को लंबी पंक्ति में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा था. क्योंकि आटा सबकी जरुरत है इसलिए बहुत सारे लोग इस समस्या से परेशान हो रहे थे. यही वजह है कि लोगों को इस परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए पंजाब सरकार ने यह योजना चालु की और गेहूं और आटे की होम डिलीवरी करने का फैसला लिया है. इससे लोगों को लाइन में नहीं लगना पड़ेगा और उन्हें आसानी से और कम कीमत पर आटा मिल सकेगा.

यह भी पढ़ें :-राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड में निकली सरकारी नौकरी की भर्ती,जानिए कैसे करे आवेदन

महंगाई से परेशान है जनता

बता दें कि मानसून के आगमन के साथ ही देश में भयंकर महंगाई बढ़ गई है. सब्जी, फल, दाल, चावल, आटा हर चीज़ के दाम बढ़ गए हैं. अगर बात करें सब्जियों की तो भिंडी, लौकी, परवल, खीरा, टमाटर और करेला सहित सभी सब्जियां महंगी हो गई हैं. इसके अलावा अब्जी में डालने वाले मसाले भी महंगे हो गए हैं. खास बात यह है कि चावल के साथ-साथ आटा और गेहूं की कीमत में भी बढोतरी दर्ज की गई है. इससे आम जनता का बजट बिगड़ गया है. ऐसे में पंजाब सरकार द्वारा खाद्य पदार्थों की होम डिलीवरी करने का लिया गया फैसला बहुत ही अच्छा कदम है. इससे निश्चित तौर पे आम लोगों को रहात मिलेगी.

यह भी पढ़ें :-अपने घर पर ही इन सब्जियों की खेती करके कमाए हर महीने हजारो रूपये

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments