HomeAgricultureअब इथेनॉल को बनाने के लिए सरकार किसानो से करेगी मक्का की...

अब इथेनॉल को बनाने के लिए सरकार किसानो से करेगी मक्का की खरीदी

सरकार की तरफ से किसानो के लिए एक नई खुशखबरी आ चुकी है.क्योकि अब सरकार अब किसानो से मक्का की खरीदी अब एथेनॉल के उत्पादन के लिए करेगी.पूरी खबर को जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े.

यह भी पढ़े:-इस तकनीक से खेती करने से किसानो की लागत होगी चार गुना कम

मक्का से एथेनॉल बनने के फायदे

हमारे देश में मक्का की खेती काफी लोगो के द्वारा की जाती है.और इसकी सरकार खरीदी करती है जिससे कई किसान बढ़िया मुनाफा भी कमाते है.मक्के को कई तरीके से इस्तेमाल किया जाता है.इसीलिए इसे ख़रीदा जाता है.अभी जो वाहन पेट्रोल तथा डीजल से चलते है उनमे थोड़ी सी एथेनॉल की मात्रा मिलाई जाती है.क्योकि एथेनॉल एक सस्ता ईंधन है.इसीलिए अब सरकार ने फैसला लिया है की अब जो वाहन पेट्रोल तथा डीजल से चलेंगे उन्हें इस प्रकार से बनाया जायेगा की इनमे 60 प्रतिशत एथेनॉल वाले ईंधन का प्रयोग किया जायेगा.तथा सरकार इस एथेनॉल के उत्पादन के लिए किसानो से मक्के की खरीदी करेव्गी इससे होगा यह है की किसानो को अब मक्के के दाम ज्यादा दाम मिलने लगेंगे.इससे किसानो को अब और भी ज्यादा आर्थिक फायदा होगा.इसीलिए किसानो के लिए यह काफी फायदेमंद है.

यह भी पढ़े:-चने की ये किस्मे देगी आपको बम्पर पैदावार,रोग लगने की संभावना भी है कम

मक्के की खरीदी

हमारे देश के केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के द्वारा देश की राजधानी नई दिल्ली में नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फ़ेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NCCF) के निदेशक मंडल को संबोधित किया गया जिसमे की उन्होंने कहा की NCCF को साल 2027-28 तक 50 हजार करोड़ रुपये का टर्नओवर प्राप्त करके आत्मनिर्भर बनाना है। इसी के साथ आगे यह भी कहा की NCCF को देश भर की प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (PACS) तथा अन्य सहकारी संस्थाओं को अपना सदस्य बनाने का प्रयत्न करना चाहिए.इसके लिए केंद्रीय सहकारिता मंत्री ने कहा कि इसके लिये NCCF को अपने बिज़नेस प्लान को डेवलप करने एवं बिज़नेस एप्रोच में परिवर्तन लाना होगा.तथा अमित शाह ने यह भी कहा की NCCF आत्मनिर्भर बनने के लिए एक 10 साल का एक रोडमैप बनाना चाहिए.और इसी के साथ उन्होंने एथेनॉल के उत्पादन के लिए किसानो से मक्का की खरीदी की बात भी करी इसके लिए उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य को तय करने पर भी बल दिया गया.तथा एग्रेसिव एक्सटेंशन तथा मार्केटिंग अपनाने, किसानो को पहले आश्वासन देकर खरीद करने एवं कॉमन कलेक्शन सेंटर बनाए जाने की चर्चा की। एवं प्याज तथा दाल के साथ साथ इसके भण्डारण आदि की चर्चा की.

यह भी पढ़े:-इसकी खेती के लिए अब सरकार दे रही है 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी,ऐसे ले सकते है आप इसका लाभ

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments