अब आप सावरन गोल्ड में निवेश करना प्रारम्भ कर सकते है 19 जून से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की आठवीं सीरीज इन्वेस्ट करने के लिये खुल चुकी है । इस बार सोने का मूल्य 5,926 रुपए प्रति 1 ग्राम निर्धारित किया है। आप इसमे ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीके से इंवेस्ट कर सकते है। यह योजना 23 जून 2023 तक ही खुली रहेगी।
आनलाइन पेमेंट वालो को मिलेगी छूट
जो भी व्यक्ति इनके लिए ऑनलाइन आवेदन करेगा और डिजिटल पेमेंट के माध्यम से भुगतान करेगा उसे प्रति ग्राम सोने पर 50 रुपए की छूट मिलेगी । अर्थात उनको 1 ग्राम सोने को खरीदने हेतु 5,876 रुपए का ही भुगतान करना होगा । यहां हम आपको सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के बारे मे जानकारी दे रहे हैं ताकि आप भी इसमें इंवेस्ट करके करके फायदा कमा सकें
यह भी जाने :- अब नहीं होंगे जमा 2000 के नोट, जानिए क्या है पूरी खबर
आखिर क्या है ये सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड?
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड एक सरकारी बॉन्ड का एक प्रकार होता है। इसको डीमैट अकाउन्टेट के रूप में भी बदलवाया जा सकता है। यदि एक बॉन्ड पांच ग्राम सोने का है, तो जितनी कीमत 5 ग्राम सोने की होगी, वही एक बॉन्ड की कीमत होगी। इसको रिजर्व बैंक आफ इंडिया के द्वारा जारी किया जाता है।
आखिर सावरेन बांड मे आप कोन से सोने मे करते है निवेश
आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 24 कैरेट अर्थात 99.9% शुद्ध सोने में निवेश करते हैं। और आप इसमे ऑनलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीके से इनवेस्ट कर सकते है। एस जी बी एस में निवेश करने पर एक साल मे 2.50% ब्याज मिलता है। तथा पैसों की आवश्यकता होने पर आप बॉन्ड के बदले लोन भी ले सकते है।भारतीय बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड द्वार पब्लिश किये हुये रेट के आधार पर ही बॉन्ड की कीमत निर्धारित की जा सकती है। इसमें सब्सक्रिप्शन पीरियड से पहले वाले हफ्ते के अंतिम तीन दिनों के रेट का औसत निकाला जाता है।
यह भी जाने :- पुलिस विभाग के लिए निकाली गयी भर्ती, कितनी है वेकेंसी? आवेदन के लिए…
शुद्धता और सुरक्षा की कोई चिंता नहीं
आपको एस जी बी एस में शुद्धता की बिल्कुल भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं होती है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के अनुसार गोल्ड बॉन्ड की कीमत इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत से ही लिंक होती है। तथा इसके साथ ही इसको डीमैट के रूप में भी रखा जा सकता है, जो कि काफी सुरक्षित है और उस पर कोई भी खर्च नही करना पडता ।
यह भी जाने :- यहाँ से चेक करें की आपका फ्यूल प्योर है या नहीं, कहीं मिलावटी तो नहीं है तेल
आखिर ज्यादा से ज्यादा कितने सोने में कर सकते हैं इनवेस्ट
एस जी बी एस के माध्यम से कोई भी व्यक्ति एक वित्त वर्ष में कम से कम 1 ग्राम और ज्यादा से ज्यादा 4 किलोग्राम सोने में ही इनवेस्ट कर सकता है। जॉइंट होल्डिंग के केस में 4 किलोग्राम के इनवेस्ट लिमिट पहले आवेदक पर ही लागू की जायेगी । वहीं यदि कोई ट्रस्ट इसमे निवेश करता है तो यह अधिकतम सीमा 20 किलो तक होगी ।
8 साल से पूर्व निकालने लगेगा कर
सॉवरेन 8 साल के मैच्योरिटी पीरियड के बाद इसमे मिलने वाले लाभ टेक्स फ्री होता है । वहीं अगर आप 5 साल बाद भी अपने पैसे को निकालते हैं, तो इस पर मिलने वाले लाभ पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन के रूप में 20.80% कर लिया जाता है।
यह भी जाने :- Ladli Behna Yojna: अब एक हज़ार नहीं, बहनों को दिए जायेंगे पूरे 3 हज़ार रूपए इस डेट को डाले जायेंगे महिलाओं के खाते में…
आप इसमे ऑफलाइन भी कर सकते हैं इनवेस्ट
आर बी आई ने इसमें इनवेस्ट करने हेतु कई तरीके के विकल्प दिये हुये हैं। बैंक की शाखाओं, पोस्ट ऑफिस, स्टॉक एक्सचेंज तथा स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के माध्यम से इसमें इनवेस्ट कर सकते है। निवेशक करने वाले व्यक्ति को सिर्फ एक आवेदन फॉर्म ही भरना पडेगा । इसके बाद आपके खाते से पैसे काट लिये जाएंगे और आपके डीमैट खाते में इन बॉन्ड को ट्रांसफर कर दिया जायेगा।
आखिर कैसे बेचे जायेंगे बांड
आपको इसमे इनवेस्ट करने के लिए आपके पास पैन होना अतिआवश्यक है। यह बॉन्ड सभी बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड के माध्यम से बेचे जाएंगे।
यह भी जाने :- इस कृषि उपकरण पर सरकार दे रही है बम्पर सब्सिडी जानिए कैसे ले सकते हैं योजना का लाभ
आखिर बीते समय मे कैसा रहे इसमे रिटर्न
शुरुआत मे जब 2015-16 सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम को लॉन्च किया गया था, तब इसके एक ग्राम सोने का रेट 2,684 रुपए हुआ करता था। और उस समय इस पर 50 रुपए की छूट भी दी जा रही थी । इसका मतलब इसका भाव 2,634 रुपए था। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की इस समय जो सीरीज लॉन्च की गयी है, उसका रेट 5,926 रुपए है। और 50 रुपए की छूट के बाद अब इसका रेट 5,876 रुपए पर पहुंच गया है। इस तरह से पिछले 7 सालों में इस योजना से लगभग 120% का रिटर्न मिला।
कैसा रहेगा इसमें इनवेस्ट करना ?
केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया जी का कहना हैं कि सोने में लम्बे समयकाल के लिए इनवेस्ट करना ही सही रहता है, क्योंकि इससे उसमे आने वाले उतार चढ़ाव का प्रभाव नहीं पडेगा तथा इससे आपको सही रिटर्न भी मिल सकेगा। आपको सोने में अच्छे रिटर्न के लिये कम से कम 3 से 5 साल के लिये इनवेस्ट करना चाहिये । अगर आगामी 1 साल की बात की जाये तो सोना 65 हजार तक भी जा सकता है।
यह भी जाने :- अब भारत की सडको पर भी दौड़ेगी टेस्ला की कार, जानिए कब से शुरू हो सकती है बुकिंग