अमेरिका में होगी कल एलन मस्क और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात :भारत में टेस्ला की एंट्री से सम्बंधित हो सकती है चर्चा एवम अर्थशास्त्रियों से भी होगी मुलाकात
PM मोदी और टेस्ला के मालिक की हुई मीटिंग
कल यानि 21 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्यूयॉर्क में टेस्ला के मालिक एलन मस्क से मिलेंगे । प्रधानमंत्री मोदी व टेस्ला के बीच यह मुलाकात ऐसे समय में होने वाली है, जब इलेक्ट्रिक कार कम्पनी टेस्ला भारत में इलेक्ट्रिक कार के निर्माण के लिए अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को स्थापित करना चाहती है। इस मीटिंग से हो सकता है की भारत में भी टेस्ला का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लग जाये और भारत में भी टेस्ला की कार्स आने लगे
यह भी पढ़ें :- TATA लांच करने जा रहा है अब तक की सबसे एडवांस्ड गाड़ी, आज से पहले किसी ने नहीं देखी होगी ऐसी कार
इस दिन हुई मीटिंग
मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक , टेस्ला के अधिकारियों की 17 मई को भारत सरकार के अधिकारियों के साथ एक मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग के दौरान कंपनी ने इलेक्ट्रिक कार के निर्माण के लिए भारत मे एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने की इच्छा जाहिर की थी ।
भारत में टेस्ला कम्पनी की एंट्री के सम्बंध मे हो सकती है चर्चा ऐसा अनुमान है कि एलन मस्क प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान भारत में टेस्ला की एंट्री के सम्बंध मे चर्चा कर सकते हैं। हालांकि,अधिकारिक तौर पर अभी तक सरकार या टेस्ला की तरफ से मीटिंग के बारे में कोई भी जानकारी नहीं आई है।
यह भी पढ़ें :- Mahindra ने लांच की 9 सीटर कार, कीमत जानकर हो जायेंगे हैरान
पिच्छले साल से हो रही है चर्चा
पिछले साल टेस्ला कम्पनी ने भारत आने की इच्छा जाहिर की थी, परंतु उस समय कंपनी और सरकार के बीच कुछ बात नहीं बन पाई थी। टेस्ला ने सरकार से पूरी तरह से असेंबल गाड़ियों पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी को 100% से कम करके 40% करने की मांग रखी थी।
कंपनी की इच्छा थी कि उसके द्वारा बनाई गई गाड़ियों को लग्जरी नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक व्हीकल ही माना जाए, लेकिन सरकार का कहना था कि दूसरे देशों से आयात किए जाने वाले किसी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर इंपोर्ट ड्यूटी माफ या उसे कम करने का कोई इरादा नहीं है। सरकार के द्वारा कहा गया था कि अगर टेस्ला भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाना चाहती है तो उसे आयात पर रियायत देने पर विचार किया जाएगा। एलन मस्क की इच्छा थी कि पहले भारत में कारों को एक बार बेचकर देखा जाए, उसके बाद भारत मे मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने को लेकर विचार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें :- Bajaj लांच करने जा रहा है ये सुपर बाइक, 400 CC के इंजन वाली इस बाइक के ऊपर है सबकी नज़र
कब तक हो सकती है प्लांट की स्थापना
एलन मस्क ने 27 मई 2022 को अपने एक ट्वीट के माध्यम से जवाब देते हुये कहा था, ‘टेस्ला कम्पनी ऐसे किसी भी स्थान पर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट नहीं बनायेगी जहां कम्पनी को पहले से ही कारों को बेचने व सर्विस की अनुमति नहीं है।’ एलन मस्क का यह जवाब तब आया था जब ट्विटर यूजर मधु सुधन वी ने पूछा था- क्या टेस्ला आने वाले समय में भारत में एक प्लांट बनायेगी ?’
चीन से दूर हो रही हैं निर्माता कंपनियां
आखिर क्यो निर्माता कम्पनिया चीन से भारत की ओर आ रही है. अमेरिका और चीन के बीच मे तनाव बढ़ने के कारण कंपनियां मैन्युफैक्चरिंग यूनिट चीन से हटाकर भारत मे शिफ्ट हो रही हैं। जियो पॉलिटिकल टेंशन और कोरोना महामारी के फैलने के बाद एपल समेत अन्य अमेरिकी टेक दिग्गज कम्पनिया भी चीन के बाहर अपनी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के विस्तार पर काम कर रही हैं। अगर इस समय टेस्ला तथा सरकार के बीच बात बन जाती है तो टेस्ला कम्पनी भी इस लिस्ट में शामिल हो जाएगी।
यह भी पढ़ें :- स्पोर्ट्स बाइक को पीछे छोड़ने आ रही है ये इलेक्ट्रिक बाइक, pulsar KTM से भी तगड़ा है इसका लुक
दुनिया का नंबर वन कार ब्रांड है टेस्ला
मोस्ट वैल्यूएबल ऑटो ब्रांड टेस्ला, टेस्ला 66.2 बिलियन डॉलर (लगभग 5.42 लाख करोड़) ब्रांड वैल्यूएशन के साथ दुनिया की सबसे कीमती ऑटोमोबाइल कंपनी है। टेस्ला ने ये खिताब दो महीने पहले ही जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी ‘मर्सिडीज-बेंज’ को पीछे छोडकर हासिल किया था। ग्लोबल ब्रांड वैल्यूएशन और स्ट्रैटजी कंसल्टेंसी ब्रांड फाइनेंस की न्यू रिपोर्ट के मुताबिक , मर्सिडीज-बेंज की ब्रांड वैल्यूएशन 3% कम होकर 58.8 बिलियन डॉलर (लगभग 4.83 लाख करोड़) रह गई है। वहीं, इस सूची में तीसरे नंबर पर 52.4 बिलियन डॉलर (लगभग 4.31 लाख करोड़) ब्रांड वैल्यूएशन के साथ जापान की कम्पनी टोयोटा है।
इन लोगों के साथ मीटिंग करेंगे PM मोदी
अर्थशास्त्रियों सहित अन्य और भी लोगों मिलेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री मोदी न्यूयॉर्क में एलन मस्क के अलावा नोबेल पुरस्कार विजेताओं, अर्थशास्त्रियों, कलाकारों, हेल्थ एक्सपर्ट सहित अन्य लोगों से भी मिलेंगे ।
न्यूज एजेंसी के अनुसार पी एम मोदी एस्ट्रोफिजिसिस्ट नील डेग्रसे टायसन, ग्रैमी पुरस्कार विजेता भारतीय-अमेरिकी गायक फालू (फाल्गुनी शाह), पॉल रोमर, निकोलस नसीम तालेब, रे डालियो, जेफ स्मिथ, माइकल फ्रोमैन डैनियल रसेल, एलब्रिज कोल्बी, डॉ पीटर आग्रे, डॉ स्टीफन क्लास्को और चंद्रिका टंडन से भी मिलेंगे ।
यह भी पढ़ें :- इस e-Bike की कीमत है मोबाइल के बराबर, फीचर्स जानकर हो जायेंगे हैरान