सरकार द्वारा 2000 रुपए के नोट वापस लेने पर पडा बाजार पर असर हाल ही मे देश मे 2000 के नोट को बंद किया जा रहा है जिसका बाजार की नकदी पर असर पडा है आर बी आई के द्वारा 2000 रुपए के नोट वापस लेने के ऐलान के बाद बाजार में लगातार नकद की कमी देखने मिली है। जिससे ऐसी खबरे सुनने को मिल रही हैं की अबसे 2000 के नोट्स जमा होना हो जायेगा बंद. पूरी खबर जानने के लिए आगे पढ़ें
आखिर इसका बैंको पर क्या प्रभाव पडा
2 जून को समाप्त हुये पखवाड़े में बैंक डिपॉजिट की राशि 3.26 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 187.02 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच चुकी है । रिजर्व बैंक द्वारा बताये गये के आंकड़ों के अनुसार 19 मई2023 को खतम हुये पिछले पखवाड़े में बैंक डिपॉजिट की राशि 59,623 करोड़ रुपए से कम होकर 183.74 लाख करोड़ रुपए हो गई थी।
यह भी पढ़ें :-पुलिस विभाग के लिए निकाली गयी भर्ती, कितनी है वेकेंसी? आवेदन के लिए…
जाने अभी तक कितने 2000 के नोट वापस आये
जैसा की आप जानते हैं की RBI ने दो हजार के नोट वापस ले रही है जिसके तहत अभी काफी मात्रा में नोट वापस ले लिए गए हैं हाल ही में आर बी आई वर्तमान के गवर्नर शक्तिकांत दास द्वारा 8 जून को बताया गया था कि 1.8 लाख करोड़ रुपए के मूल्य के 2,000 रुपए के नोट सिस्टम में वापस आ गए हैं। जो कि लगभग 50% है।आर बी आई ने 19 मई को नोट वापस लेने की घोषणा करते हुए कहा था कि 31 मार्च तक 2,000 रुपए के नोटों का कुल मूल्य 3.62 लाख करोड़ रुपए था। वर्तमान में 50%नोट वापस ले लिए गए इसका मतलब साफ़ है की आने वाले समय में नोट जमा करने की अंतिम सीमा RBI द्वारा दी गयी थी उससे पहले सभी नोट वापस ले लिए जायेंगे.
क्या 30 सितम्बर के बाद बंद हो जायेंगे 2000 के नोट
जब सरकार द्वारा नोट वापस लेने की बात कही उसके बाद से लोगों में डर का माहौल है क्योंकि RBI ने इसकी घोसना करने के साथ ही एक अंतिम तिथि भी जारी की थी. लोगों को यह चिंता है की अगर वे इससे पहले नोट जमा नहीं कर पाते हैं तो क्या उनके पैसे का नुक्सान होगा. आर बी आई ने कहा है कि ने 30 सितंबर तक 2000 के नोटो को बैंकों में बदला या अकाउंट में जमा करा जायेगा, लेकिन साथ मे उसने यह भी कहा है कि इसके बाद भी ये वैध रहेंगे । ऐसा सिर्फ लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए है, जिससे कि वे 2000 के नोट बैंकों को वापस करें।
यह भी पढ़ें :-यहाँ से चेक करें की आपका फ्यूल प्योर है या नहीं, कहीं मिलावटी तो नहीं है तेल
क्या है नोट के बदलने या जमा करने की अधिकतम सीमा
क्या एक बार में ही बदल सकते हैं सारे नोट. आपकी जानकारी के लिये बता दें आप एक बार में ज्यादा से ज्यादा बीस हजार रुपए कीमत के नोट यानि सिर्फ 2000 के 10 ही नोट बदले जाएंगे. लेकिन अगर इसी की जगह आप इन पैसों को बैंक में जमा करते हैं तो इसके लिए कोइ सीमा नहीं होगी. साथ ही अब बैंक 2000 के नोट नहीं निकालेंगे। 500 के नोट से ही होगा सारा लें दें.
यह भी पढ़ें :-अब भारत की सडको पर भी दौड़ेगी टेस्ला की कार, जानिए कब से शुरू हो सकती है बुकिंग
कितने दिन चला 2000 का नोट
मार्केट मे 2 हजार का नोट नवंबर 2016 में आया था। तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के नोटो की नोटबंदी बंद कर दी थी । इसके स्थान पर नए पैटर्न में 500 का नया नोट और 2000 का नोट भी जारी किया गया था। आर बी आई ने साल 2018-19 से 2000 के नोटों को छापना बंद कर दिया था. इसका मतलब है की ये केवल 2016 से 2023 तक ही चला.
यह भी पढ़ें :-इस कृषि उपकरण पर सरकार दे रही है बम्पर सब्सिडी जानिए कैसे ले सकते हैं योजना का लाभ