अमरूद,केला और आम की खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छा मौका है. प्रदेश सरकार द्वारा आम का बाग लगाने पर किसानों को फ्री में आम का पौधा दे रही है.इसके लिए किसानो को 50000 रूपए दिए जायेंगे.
ये राज्य सरकार दे रही है सब्सिडी
बिहार में किसान पारंपरिक खेती करने के साथ- साथ बागवानी भी करते हैं. यही वजह है कि लीची और हरी भिंडी के उत्पादन में बिहार का स्थान देश में प्रथम है. हालांकि, आम और अमरूद की खेती में भी बिहार के किसानों को अच्छी सफलता मिली है. इसी के चलते प्रदेश में आम और अमरूद का उत्पादन बढ़ गया है. इसी बीच बिहार सरकार ने बागवानी करने वाले किसानों के लिए सघन बागवानी मिशन लॉन्च किया है. बिहार सरकार ने नालंदा जिले में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने सब्सिडी देने का प्लान बनाया है.
यह भी पढ़ें:- छोटे किसानो के लिए वरदान है खेती की ये तकनीक, मल्टी फार्मिंग करके कमा सकते हैं लाखों का मुनाफा
किन फसलों पर दी जाएगी सब्सिडी
ऐसे में आम, अमरूद और केले की खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छा मौका है. प्रदेश सरकार अभी आम का बाग लगाने पर किसानों को फ्री में आम का पौधा दे रही है. साथ ही इन पौधे की देख-रेख करने के लिए किसानों को सब्सिडी भी दी जाएगी. इसके लिए किसानों को आवेदन करना होगा. आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो किसान योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस योजना के लिए पहले आओ- पहले पाओ के आधार किसानों का सेलेक्शन होगा.
यह भी पढ़ें:- अब सिंचाई की नहीं होगी कोई समस्या सोलर पम्प पर सरकार दे रही है 75% तक सब्सिडी,जल्दी करें आवेदन अंतिम तरीक है निकट
कैसे मिलेंगे पैसे
सरकार ने बाग में आम के पौधे की देखरेख करने के लिए किसानों को तीन किस्तों में 50 हजार रुपये देने का प्लान बनाया है. यह राशि 3 किश्तों में दी जाएगी पहली किस्त में 30000 रुपये दिए जाएंगे. फिर दूसरी और तीसरी किस्त में 10000-10000 रुपये खाते में पहुंचेंगे. खास बात यह है कि किसानों के खाते में अनुदान के पूरे पैसे तभी पहुंचेंगे जब उनके बाग में 90% तक आम के पेड़ सुरक्षित रहेंगे. वहीं, आम के अलावा सरकार अमरूद और केले की खेती शुरू करने पर भी सब्सिडी दे रही है.
यह भी पढ़ें:- केले की खेती पर ये राज्य सरकार दे रही है 50% तक की सब्सिडी, यहाँ से करें आवेदन
सघन बागवानी योजना के तहत 10 हेक्टेयर का लक्ष्य रखा गया है
बिहार सरकार का कहना है कि नालंदा जिले में प्राइवेट जमीन पर कोई किसान 15 हेक्टेयर में आम का बगीचा लगाता है तो उसे फ्री पौधे दिए जाएंगे. सरकार द्वारा सघन बागवानी मिशन के तहत 10 हेक्टेयर में आम का बगीचा लगाने का लक्ष्य रखा गया है, एक किसान 8 कट्ठा और अधिक से अधिक एक हेक्टेयर में पौधे लगा सकते हैं. 5 हेक्टेयर में अमरूद और 5 हेक्टेयर में केला और बाग लगाने वाले किसानोें को भी अनुदान दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:- अब बंजर जमीन पर भी होगी धान की खेती, इस तरह सिंचाई करने से होगी बम्पर पैदावार
ऐसे ले सकते हैं योजना का लाभ
अगर आप भी इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, तो उद्यान विभाग की आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करते समय आपके पास कुछ डाक्यूमेंट्स जैसे जमीन की रशीद, आधार कार्ड और बैंक पासबुक आदि होने चाहिए आपको इनकी फोटो कॉपी अपलोड करना होगा.
यह भी पढ़ें:- Mandsaur Mandi Bhav : आज का मंदसौर मंडी भाव 09 मई
मंडी भाव ग्रुप से जुड़ें –