इस बार मानसून ने देश में एक हफ्ते की देरी से दस्तक दी है जिसके बाद ये काफी धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रहे थे लेकिन अब अचानक से…..
बढ़ी मानसून की रफतार
पिच्छले कुछ दिनों में ऐसा देखने को मिला था की मानसून की रफ़्तार बहुत धीमी थी. वैसे ही मानसून इस बार एक हफ्ते की देर से आये है. सामान्यतः मानसून 1 जून को केरल में दस्तक देते हैं लेकिन इस बार 8 जून को मानसून केरल आये थे जिसके बाद से ही इसकी रफ़्तार बहुत धीरे धीरे करके देश में आगे की ओर बढ़ रही थी. लेकिन अब इनकी रफ़्तार में तेज़ी आई है पहले मानसून की रेखा को पूर्वी मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों तक दिखाया जा रहा तह जिसके बाद एकदम से अगले 24 घंटों में ही यह राजस्थान तक पहुच गयी. मानसून की इतनी तेज़ रफ़्तार शायद ही पहले कभी देखि गयी है.
यह भी पढ़ें :-पालीहाउस में खेती करने से होगा बम्पर मुनाफा, प्लांट लगाने के लिए सरकार दे रही है 80%तक सब्सिडी
इन जिलों में हुई भरी बारिश
अगर बात करे बारिश की तो लगभग सारा M.P. 2 दिन पहले तक गर्मी से झुलस रहा था लेकिन अब हाल ये हैं की यहाँ कई जिलों में नदी नाले उफान पर आ गए हैं. जगह जगह जल भराव हो रहा है. कल तक जो लोग गर्मी से परेशान थे अब तेज़ बारिश से परेशान होने की नौबाद आ गयी है. मध्यप्रदेश के मौसम वैज्ञानिकों ने बैतूल, हरदा, बुरहानपुर और खंडवा आदि जिलों में अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। वहीं, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, रतलाम, उज्जैन, देवास, गुना, अशोकनगर, रीवा, सतना, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, बालाघाट, पन्ना, दमोह और सागर इन सभी जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ें :-PM किसान योजना के लिए लांच किया गया ऐप, अब नहीं होगा कोई फर्जीवाडा
तापमान में आई गिरावट
सोमवार से मध्यप्रदेश में झूमकर बादल बरस रहे हैं जिससे लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है. तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है बीते दिन MP में तापमान 31 डिग्री के आस पास नोट किया गया. कल से ही प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. इससे मौसम अभी और ठंडा होने की सम्भावना है. अभी 29 तरीक तक मौसम के ऐसे ही बने रहने की सम्भावना मौसम विभाग द्वारा जताई गयी है. इससे खेती किसानी पर भी फर्क पड़ेगा अब किसान खरीफ की फसल की बुवाई आराम से कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें :-लाडली बहना नहीं मध्य प्रदेश सरकार की इस नई योजना से महिलाओं को मिलेंगे 2 हज़ार साथ ही गैस सिलिंडर भी…