HomeAgricultureआ गया यूरिया का बाप गोल्ड यूरिया जिस पर मिलेगी ज्यादा सब्सिडी

आ गया यूरिया का बाप गोल्ड यूरिया जिस पर मिलेगी ज्यादा सब्सिडी

हाल ही में हुयी कैबिनेट बैठक जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की इस बैठक में उनके द्वारा किसानों को लेकर एक बड़ा फैसला निर्णय लिया है . कैबिनेट के द्वारा सल्फर कोटेड यूरिया को शुरु करने का संकेत दे चुकी है. इस नए यूरिया को यूरिया गोल्ड का नाम दिया जाने की संभावना है. इससे पहले भी सरकार के द्वारा नीम कोटेड यूरिया को लाया जा चुका है.

यह भी पढ़े:-अब धान की जगह करें इन फसलों की खेती,कम लागत में होगा बम्पर मुनाफा

क्या होगा किसानो को इससे फायदा

अब आप सोच रहे होंगे की ऐसा क्या है इस यूरिया में और इससे किसानो को क्या फायदा होगा तो आपको बता दे की जिस खेत की मिटटी में सल्फर की कमी है उस मिट्टी के लिए यह सल्फर कोटेड यूरिया वरदान साबित होगा .तथा यह मिटटी को और भी अधिक उपजाऊ बना देगा जिससे किसानो को प्रति एकड़ अधिक लाभ प्राप्त होगा  इस सल्फर कोटेड यूरिया किसानो को सबसे बड़ा फायदा यह है की सरकार इसमें अतिरिक्त सब्सिडी भी देगी.तथा इसे बनाने वाली कंपनियों को ज्यादा सब्सिडी दी जाएगी.

यह भी पढ़े:-पालीहाउस में खेती करने से होगा बम्पर मुनाफा, प्लांट लगाने के…

कैबिनेट पीएम परनाम योजना को मिली स्वीकृति

कैबिनेट पीएम परनाम योजना में सरकार उन राज्यों को सब्सिडी देगी जो की जैविक खेती करते है . तथा जो राज्य फ़र्टिलाइज़र का कम उपयोग करते है उन राज्यों को सरकार द्वारा 50% सब्सिडी वापिस की जा सकती है. देश के सभी राज्यों को नैनो यूरिया के उपयोग को बढ़ावा देना होगा. पिछले साल के बजट में वित्त मंत्री द्वारा इस स्कीम की घोषणा की गयी थी. सरकार द्वारा कंपोजिट खाद का निर्माण करने वाले प्लांट्स को 1500 रुपए प्रति टन की सब्सिडी दी जाएगी.इस योजना का उद्देश्य केमिकल फर्टिलाइजर के संतुलित इस्तेमाल को बढ़ाना है इस स्कीम के अंतर्गत केमिकल फर्टिलाइजर पर सब्सिडी घटाने पर जोर है. जिस राज्य के द्वारा सब्सिडी में जितनी कटौती की जाएगी उसका 50% उन्हें ग्रांट के तौर पर वापस कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़े:-इस फसल की खेती के लिए सरकार दे रही है 10…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments