हेल्लो दोस्तों आज आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही खास होने वाली है क्योकि आपको हम एक ऐसे फल के बारे में बताने जा रहे है जिसके एक फल की कीमत इतनी है की आप इसे बेचकर लगभग 7 तोला सोना खरीद सकते है.
यह भी पढ़े:-इस जैविक खाद से होगी बम्पर पैदावार,ऐसे करे घर पर तैयार
कौन सा है यह फल
अगर आप जानना चाहते है की ऐसा कौन सा फल है जिसकी इतनी ज्यादा कीमत है तो आपको बता दे की इतनी महँगी कीमत वाला फल तरबूज है हलाकि हमारे देश में तरबूज की खेती काफी मात्रा में होती है किन्तु कोई भी तरबूज इतना महंगा नही बिकता है किन्तु हम जिस तरबूज की बात कर रहे है वह हमारे देश में नही होता है यह तरबूज बाकि तरबूज की प्रजातियों से काफी अलग होता है इस तरबूज की प्रजाति का नाम डेनसुक है.यह सभी स्थानों पर नही मिलती है.यह बहुत ही कम देशो में बहुत ही कम स्थानों पर पाई जाती है आपको बता दे की यह दुनिया का सबसे महंगा तरबूज होता है.इसे काला तरबूज भी कहा जाता है.यह काफी अनोखा तरबूज होता है.
यह भी पढ़े:-इस योजना के तहत महिलाए कमा चुकी है 60 लाख रुपए,आप भी कमा सकते है जानिए कैसे
क्या है इसकी खूबियाँ
तरबूज एक काफी स्वादिष्ट फल होता है गर्मियों के दिनों में लोग इसे खाना काफी ज्यादा पसंद करते है कुछ लाग इसका जूस पीना भी पसंद करते है.इसी कारण गर्मी के दिनों में अचानक से इसकी डिमांड बढ़ जाती है और गर्मियों के दिन में ही इसकी फसल आती है लेकिन आपको बता दे की दुनिया का सबसे महंगा तरबूज बाकी तरबूजो की तरह नही होता है.यह बहुत अलग होता है.यह बाकी तरबूजो की भांति लाल नही होता है यह काले तथा चमकीले रंग का होता है.इसके अन्दर वाला हिस्सा कुरकुरा तथा बहुत ही ज्यादा मीठा होता है.तथा आपको बता दे की इसमें बीज बहुत ही कम संख्या में होते है.आपको बता दे की इस तरबूज में विटामिन A,विटामिन B6,विटामिन C,एमिनो एसिड्स तथा एंटीऑक्सीडेंट्स लाईकोपीन प्रचुर मात्रा में पाए जाते है यदि आप इसका सेवन करते है तो इससे आपका पाचनतंत्र काफी मजबूत हो जायेगा.यह काफी महंगा होता है.इसकी अन्य फलो की तरह बिक्री नही होती है बल्कि इसकी नीलामी की जाती है.इसको अक्सर अमीर लोगो के द्वारा खरीदा एवं खाया जाता है.आपको बता दे की इसकी खेती केवल जापान देश में ही की जाती है.
यह भी पढ़े:-जानिए कैसे बचा सकते है आप अपने पशुओं को बांझ होने से
कितनी है इसकी कीमत
आपको बता दे की ड़ेनसुक प्रजाति का तरबूज बहुत ही महँगा होता है इसे बाजारों में बाकी फलो की तरह नही बेचा जाता है इस तरबूज की नीलामी होती है जिसमे जो व्यक्ति सबसे ज्यादा बोली लगता है वही इस फल को खरीद सकता है आपको बता दे की काले तरबूज को ज्यादातर अमीर लोगो के द्वारा ही ख़रीदा जाता है आपको बता दे की सन 2019 में इसकी नीलामी हुई थी जिसमे इस तरबूज की काफी अधिक बोली लगायी थी.आपको बता दे की इसके मात्र एक फल को खरीदने के लिए चार लाख रुपये खर्च किये थे.परन्तु जब कोरोना आया तो इसकी कीमत में अचानक से कमी आ गयी.इसके बावजूद भी इसे दुनिया का सबसे महँगा तरबूज माना जाता है.इसकी फसल के निकलने के बाद ही इसकी कीमत 19 हजार होती है.
यह भी पढ़े:-कम पानी में ऐसे करे मछलीपालन के साथ खेती,इस विधि में मछली का वेस्टेज मटेरियल बनता है खाद
क्यों मिलता है इतना महंगा
अगर आप जानना चाहते है की यह तरबूज आखिर इतना महँगा क्यों मिलता है तो आपको बता दे की इसकी खेती दुनिया में सभी जगह नही होती है इसकी खेती जापान के होकाइडो आइलैंड के उत्तरी भाग में की जाती है.इस तरबूज काफी दुर्लभ होता है.सबसे गजब बात तो यह है की इसके एक साल में मात्र 100 पीस ही होते है.इसी कारण से यह इतना महँगा मिलता है.
यह भी पढ़े:-इस रेट पर मिलेगा किसानो को अब यूरिया तथा डीएपी,नही मिलता तो कर सकते है आप शिकायत