जैसा की आप जानते है की देश की अधिकतर जनसँख्या ट्रेन में सफ़र करती है और अभी हाल ही में रेलवे ट्रेन्स के किराये को कम करेगी ऐसा ऐलान किया जा चुका है जो की ट्रेन में सफ़र करने वालो के लिए बहुत ही अच्छी खबर है जिससे यात्रियों को आर्थिक लाभ होगा सभी के पीछे कुछ जरुरी कारण है तथा किन किन ट्रेन्स का किराया कम किया जा रहा है इन सभी बातो की जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलेगी इसीलिए पोस्ट को पूरी तथा ध्यान से अवश्य पढ़े
यह भी पढ़े:- पुष्पा मूवी वाले लाल चन्दन की खेती पर सरकार दे रही है सब्सिडी, जानिए कैसे ले सकते हैं योजना का लाभ
इन ट्रेन्स का होगा किराया कम
अगर आप ट्रेन में सफ़र करते है तथा यह जानना चाहते है की आखिर किन ट्रेन्स का किराया का कम किया जा रहा है तो आपको बता की रेलवे बोर्ड के द्वरा सभी ट्रेनों के AC चेयर कार तथा एग्जीक्यूटिव क्लास के किराए को 25% तक कम करने की घोषणा की है। यह रियायती दरें केवल उन ट्रेनों के किराए पर ही लागू की जाएगी जिनमें बीते पिछले 30 दिनों के दौरान केवल 50% सीटें ही भर पाई थीं। इनमें वंदे भारत, अनुभूति तथा विस्टाडोम बोगियों वाली ट्रेनें भी शामिल हैं। ट्रेनों का किराया कॉम्पिटिटिव मोड ऑफ ट्रांसपोर्ट के आधार पर भी निर्धारित किया जाएगा । रेल मिनिस्ट्री के द्वारा AC सीटों वाली ट्रेनों में रियायती किराया योजनाओ को प्रारंभ करने हेतु सभी रेलवे जोन्स के चीफ कमर्शियल मैनेजर्स को पावर दी गई है। वे अपने अनुसार अपने-अपने जोन में किराये को निर्धारित कर सकते है।तथा इसमें अन्य चार्ज जैसे की रिजर्वेशन चार्ज, सुपर फास्ट सरचार्ज तथा GST आदि अलग से लगेगा ।
यह भी पढ़े:- सरकार दे रही है फ्री सिलाई मशीन, जानिए कैसे ले सकते हैं योजना का लाभ
किराये के लिए लागु होगा यह नया नियम
ट्रेन्स का किराया कम होने के साथ ही रेलवे के द्वारा एक नियम यह भी लागू होगा की रियायती किराया तत्काल ही लागू किया जाएगा , लेकिन जो भी यात्री पहले से अपनी सीट को बुक करा चुके है उनका किराया नहीं लौटाया जाएगा। तथा आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि छुट्टियों तथा त्योहारों के मौसम में चलाई जाने वाली विशेष ट्रेनों पर यह योजना लागू नहीं की जाएगी ।
यह भी पढ़े:- 10वीं पास वालो के लिए इंडियन रेलवे में आई बम्पर भर्ती
किराया कम होने का कारण
रिपोर्ट के अनुसार, जून के महीने में भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस में मात्र 29% सीट ही भरा पाई थीं। वहीं दूसरी ओर इंदौर-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस केवल 21% ही खाली रही। भोपाल से लेकर जबलपुर तक एसी चेयरकार का किराया मात्र 1055 रूपये लगता है, जबकि एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1,880 रूपये है।तथा वापसी होने के समय में इसका किराया इतना नही लगता है। इसमें एक एसी चेयर के लिए किराया 955 रूपये तथा एक एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 1790 रूपये का टिकट लगता है। इसके अतिरिक्त इंदौर से लेकर भोपाल तक एसी चेयर का किराया 810 रूपये तथा एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 1,510 रूपये निर्धारित है। इसके अलावा दूसरा कारण नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस की मात्र 55% सीटें ही बुक हो पा रही हैं। नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस में एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2,045 रुपए लगता है, जबकि चेयर कार का किराया मात्र 1,075 रुपए है।
यह भी पढ़े:- इस योजना में मिलेंगे आपको 5 लाख रूपए जाने कैसे मिलेंगे
इस ट्रेन में सफ़र कर रहे है सबसे ज्यादा यात्री
अभी इस समय पूरे देश भर में अब तक 25 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन्स को चलाया जा चुका हैं। टॉप ऑक्यूपेंसी वाली वंदे भारत ट्रेनों में कासरगोड से लेकर त्रिवेन्द्रम (183%), त्रिवेन्द्रम से कासरगोड (176%) तथा गांधीनगर-मुंबई सेंट्रल (134%)शामिल हैं।
यह भी पढ़े:- अब होगी गर्ल्स , SC-ST और OBC के छात्रो की मुफ्त में पढ़ाई