24 घंटे भी अगर सिंचाई करेंगे तो नहीं आएगा बिजली का बिल, सरकार की इस योजना से होगा किसानो को लाभ अगर आप भी जानना चाहते हैं इस योजना के बारे में तो आगे पढ़ें..
क्या है सरकार की योजना
अगर आप भी खेती किसानी करते हैं तो आप तो जानते ही होंगे की खेती में पानी कितना ज़रुरी है साथ ही इसके लिए आदि से सिंचाई के लिए कितना अधिक बिल जमा करना पड़ता है. अगर आप भी बिल की मोटी-मोटी राशि जमा करके परेशान हो चुके हैं तो अब आपको चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है क्योंकि सरकार इसके लिए दे रही है सब्सिडी. अगर आप नलकूप से सिंचाई करते हैं तो आपको 8 घंटे दिए जाते हैं सिंचाई के लिए लेकिन इतने में कई बार ये फसलों के लिए इतने कम समय में ठीक से सिंचाई नहीं हो पाती. तो सरकार की इस योजना से आप कर सकते हैं 24 घंटे सिंचाई और इसके लिए आपको कोई भी बिल नहीं देना होगा इसके बारे में जानने के लिए आगे पढ़ें.
कैसे ले सकते हैं इसका लाभ
अगर आप भी सरकार की इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको बता दें की सरकार इस योजना के तहत सीधे बिजली के बिल माफ़ नहीं करने वाली है बल्कि सरकार किसनो को सोलर पम्प लगवाने के लिए अनुदान दे रही अगर किसान अपने खेत में सोलर पम्प इनस्टॉल करवा लेते हैं तो जिनती चाहे उन्ती सिंचाई कर सकते हैं और इसके लिए कोई बिल भी नही लगेगा. अब आप सोच रहे होंगे की आखिर इस पर कितनी सब्सिडी मिल रही है तो इन सब बातों की जानकारी आगे मिलेगी.
कहाँ मिल रही है सब्सिडी
आप की जानकारी के लिए बता दें की ये योजना अभी हरियाणा सरकार ने चालू की है. हरियाणा में खेती- किसानी करने वाले किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब उन्हें अपनी फसलों की सिंचाई के लिए टेंशन लेने की बिलकुल जरूत नहीं है. क्योंकि अब न तो किसानो को सिंचाई के लिए बिजली चिंता करने के ज़रूरत है न ही बिल पर होने वाले खर्च की. क्योंकि हरियाणा सरकार ने प्रदेश के किसानों के खेत में सोलर पंप लगाने का फैसला किया है और इसके लिए सब्सिडी योजना भी चलाई जा रही है. हरियाणा सरकार का मानना है कि अगर किसानो के खेत में सोलर पम्प लगाये जाते हैं तो इससे किसानों की फसल को समय पर पानी मिल सकेगा. इससे फसलों की पैदावार भी बढ़ेगी और किसानो की आय भी बढ़ जाएगी. ऐसे में किसान पहले के मुकाबले ज्यादा मुनाफा कमा सकेंगे.
इस योजना के तहत मिलेगा किसानो को लाभ
आपकी जानकारी के लिए बता दें की हरियाणा सरकार ने प्रधानमंत्री कुसुम योजना और उत्थान महाभियान के तहत खेतों में सोलर पंप लगाने का फैसला किया है. इस योजना के तहत किसानों को सरकार द्वारा बंपर सब्सिडी दी जा रही है. अगर किसान भाई इस योजना का लाभ लेकर अपने खेत में सोलर पंप लगाना चाहते हैं,तो इसकी आधिकारिक वेबसाइड pmkusum.hareda.gov.in पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखरी तारीख 12 जुलाई तक ही है. इसलिए किसान भाई जल्द से जल्द सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर दें.इस योजना एक तहत आप अपने खेत में 3 से लेकर 10 HP तक का पम्प लगवा सकते हैं जिस आपको 75 % तक की सब्सिडी दी जा सकती है.