10 जून से महिलाओं के खाते में आने वाले है 1000₹ प्रतिमाह। जानिए कैसे ? खाते में सीधे 1000₹ प्रतिमाह जानिए कैसे ? जानकारी के लिए नीचे जाएं। पैसे कब कैसे कहा और किन राज्यों में मिलेंगे इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी ।
यह क्यों मिल रहे है ?
यह बात सुनकर आप लोग यह तो सोच रहे होंगे की यह क्यों मिल रहे है । तो मैं आपको बता दूं कि यह राशि प्रदान करने के पीछे का उद्देश्य महिलाओं का आर्थिक स्वावलंबन और परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृण करना हैं।
यह भी पढ़ें :- स्पोर्ट्स बाइक को पीछे छोड़ने आ रही है ये इलेक्ट्रिक बाइक, pulsar KTM से भी तगड़ा है इसका लुक
क्या के शर्तें
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप पर निम्न शर्ते लागू होती है :-
• स्वघोषित वार्षिक आय 2.5लाख से कम हो
• शासकीय विभाग /उपक्रम/मंडल/स्थानीय निकाय में नियमित/स्थायीकर्मी/संबिदाकर्मी या पेंशन प्राप्त न हो
•संयुक्त रूप से कुल पांच एकड़ या उससे अधिक कृषि भूमि न हो
• पंजीकृत चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर सहित) न हो
• वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद/विधायक न हो ।
यह भी पढ़ें :- OPPO का यह फ़ोन मचा रहा है मार्केट में तहलका, इसके कैमरे के आगे DSLR कैमरा भी है फेल
पैसे कैसे और किसे मिलेंगे
जानकारी के लिए आप को बता दे कि यह योजना अभी सिर्फ मध्यप्रदेश में ही लागू है जो कि राज्य के माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दी जा रही है जो की नारी को सशक्त बनाने हेतु दी जा रही है । यह सुविधा परिवार की समस्त विवाहित महिला (विधवा,तलाकशुदा एवं परियक्ता सहित) जिनकी आयु 23 वर्ष से 60 वर्ष के बीच हो उन्हें ही मिलेगी ।
इसके पीछे सरकार का मानना है की सशक्त नारी, सशक्त परिवार, सशक्त समाज, सशक्त प्रदेश , सशक्त देश।
इस योजना को लाडली बहना योजना का नाम दिया गया है.
यह भी पढ़ें :- समर्थन मूल्य पर अब बिकेगी मूंग 8558 रु. , केंद्र सरकार ने करी घोषणा, इन फसलों की भी बढ़ायी MSP
इसके बारे में और अधिक जानकारी आप https://cmladlibahna.mp.gov.in/ इस वेबसाइट पर विजिट करके ले सकते हैं।